E rickshaw fire; आग की चपेट में ई-रिक्शा, तत्काल काबू पाया गया, टला बड़ा हादसा

E rickshaw fire; आग की चपेट में ई-रिक्शा, तत्काल काबू पाया गया, टला बड़ा हादसा
X
भोपाल के न्यू मार्केट स्थित मल्टीलेवल स्मार्ट पार्किंग में अचानक ई-रिक्शा में आगा लगाने की वजह से हड़कप मच गया। यह हादसा बुधवार सुबह 5 बजे की बताई जा रही

भोपाल : भोपाल के न्यू मार्केट स्थित मल्टीलेवल स्मार्ट पार्किंग में अचानक ई-रिक्शा में आगा लगाने की वजह से हड़कप मच गया। यह हादसा बुधवार सुबह 5 बजे की बताई जा रही है. जब अचानक पार्किंग में खड़े इलेक्ट्रिक रिक्शा में आग लग गई। जिसके बाद वह मौजूद कुछ लोगो ने तुरंत आग में काबू पाया। नहीं तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। बता दें कि मल्टीलेवल पार्किंग में उस वक़्त रिक्शा के पास 15 से ज्यादा फोर-व्हीलर और टू-व्हीकलर खड़े थे। समय रहते आग पर काबू नहीं पाया होता तो आज एक बड़ा हादसा हो जाता।

फायरमेन ने हादसे को लेकर दी जानकारी

इस बारे में जानकरी देते हुए पार्किंग के गार्ड और फायरमेन अयाज ने बताया कि इलेक्ट्रिक रिक्शा के चार्जिंग पाइंटर पर शार्ट सर्किट से आग लगी, जो धीरे-धीरे बढ़ती गई। जिससे आग पूरे रिक्शा में फैल गई। आग से बैटरी भी फूट सकती थी, लेकिन उससे पहले ही आग बुझा दी। ऐसा पहली बार नहीं है जब ई-रिक्शा में आगा लगी हो। ऐसी कई सारी खबर पहले भी सामने आ चुकी है।

Tags

Next Story