maihar news:अंडे खाने के बाद चले ताबड़तोड़ डंडे, थाने तक पहुंचा मामला, घायल अस्पताल में भर्ती

maihar news मैहर। मध्य प्रदेश के मैहर जिले के रामनगर थाना इलाके से बड़ा ही अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां कुछ लोग अंडा खाने के लि अंडे के ठेले पर पहुंचे थे, मगर अंडा खाने के बाद डंडे खाने पड़ गए। मामला थाना तक पहुंच गया। वहीं घायल का अस्पताल में उपचार चल रहा है। ,
जानकारी के मुताबिक, युवक शिवलाल रावत घर पर बैठा था और उसके पड़ोसी ने उसे अंडे खाने के लिए कहा। अंडा खिलाने के बाद पड़ोसी बबलू ने अंडे के पैसे मांगा कि यह फ्री की नहीं है। तुम्हें पैसा देना पड़ेगा। इस बात को लेकर दोनों में तीखी बहस हुई फिर शिवलाल पैसे देने के लिए राजी हो गया। मगर उस वक्त पैसे नहीं थे तो दूसरे दिन पैसे देने की बता कही और वहां से जाने लगा, तभी आरोपी बबलू और उसकी मां ने युवक पर डंडे बरसा दिए और उसका सिर फोड़ दिया। किसी तरह शिवलाल अपनी जान बचाकर घर पहुंचा और आप बीती परिजनों को बताई। परिजन युवक को लेकर रामनगर थाने पहुंचे जहां पर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस ने घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर में भर्ती कराया है जहां इलाज चल रहा है। जानकारी संतोष तिवारी थाना प्रभारी रामनगर ने दी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS