eco friendly ganesha : गायत्री परिवार ईको फ्रेंडली गणेश की मूर्तियां बनाने के लिए दे रहा प्रशिक्षण

भोपाल। गायत्री परिवार की युवा प्रकोष्ठ की टीम द्वारा लगातार मिट्टी, सुपारी, ड्राई फ्रूट्स एवं प्राकृतिक सामग्रियों से गणेश की मूर्तियां बनाने का शिक्षण लगातार स्कूल, काॅलेज, संस्थानों में दिया जा रहा है। इसके अयोध्या बायपास क्षेत्र के एक निजी काॅलेज में प्रशिक्षण दिया गया। इसमें विद्यार्थियों ने मिट्टी के गणेश की मूर्तियां बनाई। अपने-अपने घर भी स्थापना के लिए ले गए। इस अवसर पर काॅलेज के एचओडी और वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की संयोजन अंजना वर्मा ने बताया कि सीमा भलावी, पंकज बड़ोदे, योगेश हरोडे, शिवदयाल मांडरे ने प्रशिक्षण के साथ ईको फ्रेंडली गणेश जी के पूजा, महत्व और विसर्जन अपने ही आंगन में कर पर्यावरण एवं जल जीवों को कैसे बचाया जा सके। यह सब बातें विद्यार्थियों को बताई। पीओपी के गणेश की मूर्ति की स्थापना न करने का संकल्प दिलाया।
मिट्टी की गणेश का करेंगे नि:शुल्क वितरण
पर्यावरण बचाओ का संदेश देते हुए बैरसिया नगर के निवासी लॉयन दीपक दुबे शुद्ध मिट्टी के गणेश की प्रतिमाओं को बनाकर निशुल्क वितरित की जाएगी। दीपक दुबे ने बताया कि हमारे पूर्वज सैकड़ों वर्ष से पर्यावरण संरक्षण के लिए हाथों से निर्मित शास्त्रोक्त विधि अनुसार शुद्ध मिट्टी के गणेश की प्रतिमा बनाकर निशुल्क वितरीत करते आए हैं। वर्तमान समय दीपक दुबे अपने पूर्वज के इस जन कल्याण के कार्यों को आगे बढ़ा रहे हैं और लगातार निशुल्क शुद्ध मिट्टी के गणेश प्रतिमाओं को बनाकर वितरण कर रहे हैं। यह गणेश प्रतिमा का वितरण अपने निज निवास से गणेश चतुर्थी के दिन वितरित करेंगे।
गायत्री प्रज्ञापीठ बरखेड़ा में भी उपलब्ध हैं मिट्टी के गणेश
गायत्री परिवार ट्रस्ट बरखेड़ा ने इस वर्ष गणेश उत्सव के उपलक्ष्य में श्रद्धालुओं के घर गणेश स्थापना के लिए नर्मदा तट की माटी से बनी गणपति की मूर्तियों की व्यवस्था की है। वहीं श्रद्धालुओं की बढ़ती मांग को देखते हुए इस बार से श्रद्धालुओं के लिए इन प्रतिमाओं की उपलब्धता प्रज्ञापीठ बरखेड़ा पर भी कराई गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS