ED Raid In Datia: दतिया में ईडी की सर्चिंग-महादेव एप मामले से जुड़ा कनेक्शन, प्राॅपर्टी डीलर के बेटे की पिस्टल बरामद

ED Raid In Datia: दतिया में ईडी की सर्चिंग-महादेव एप मामले से जुड़ा कनेक्शन, प्राॅपर्टी डीलर के बेटे की पिस्टल बरामद
X
सौरभ चंद्राकर money laundering मामले में दिल्ली ईडी (Enforcement Directorate) की टीम ने दतिया में सोमवार सुबह एक बड़ी कार्रवाई की ।

भोपाल। सौरभ चंद्राकर money laundering मामले में दिल्ली ईडी (Enforcement Directorate) की टीम ने दतिया में सोमवार सुबह एक बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने यह कार्रवाई काले महादेव मंदिर के पास निवासी विशाल दुबे के घर सुबह 5 बजे शुरू की थी। जो 12 घंटे चली और शाम 5 बजे खत्म हुई। टीम को घर से एक पिस्टल बरामद हुई है। वहीं मामले में ईडी की टीम ने कोतवाली थाने में एफआईआर भी दर्ज कराई है। ईडी (ED)के पांच अफसरों की टीम विशाल दुबे के काले महादेव स्थित घर पहुंची थी।

आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज

विशाल के पिता रामसहाय का गोदरेज की अलमारी का कारोबार है। इसके अलावा प्रॉपर्टी के काम के साथ बाजार में एक दुकान भी है। दतिया एसडीओपी प्रियंका मिश्रा ने बताया कि ईडी के असिस्टेंट डायरेक्टर अखिलेश कुमार मीणा ने कोतवाली थाने में विशाल पिता रामसाय दुबे के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया है।

समन जारी किया गया था

टीम को विशाल दुबे के रूम से एक अवैध हथियार बरामद हुआ है। मौके पर आरोपी विशाल नहीं मिला था। पिछले कुछ समय पहले ईडी ने महादेव एप के मामले में भोपाल सहित कई अन्य शहरों में छापेमारी की थी। करोड़ों रुपए कैश और दस्तावेजों को जब्त किया गया था। भोपाल से एक ट्रैवल्स संचालक के दुकान में सर्चिंग करते हुए। हवाई यात्राओं और होटल बुकिंग के दस्तावेजों को जब्त किया गया है। जिसके बाद कई फिल्म स्टारों को ईडी की ओर से समन जारी किया गया था।

सट्टेबाज सौरभ चंद्राकर से जुड़े तार

दरअसल, महादेव ऐप कार्ड गेम, चांस गेम, क्रिकेट, बैडमिंटन, टेनिस और फुटबॉल जैसे विभिन्न लाइव गेम में अवैध सट्टेबाजी के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म प्रदान करता है। इसके खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) लगातार कार्रवाई कर रहा है। वहीं एप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर ने फरवरी 2023 में अपनी शादी भिलाई की लड़की से दुबई में की। इस भव्य शादी में 24 से ज्यादा बॉलीवुड हस्तियां मुंबई से दुबई पहुंची थीं। ईडी का आरोप है कि इस शादी में उसने लगभग 200 करोड़ से भी ज्यादा रुपए खर्च किए थे।

Tags

Next Story