ED Raid In Dhar : संचालक व उसके भतीजे के चार ठिकानों पर ईडी का छापा

ED Raid In Dhar : संचालक व उसके भतीजे के चार ठिकानों पर ईडी का छापा
X
धार में तत्कालीन राजा ने स्कूल और अस्पताल के लिए जमीन दान में दी। इस जमीन का सौदा बिल्डरों के साथ मिलकर किया गया। करीब 250 करोड़ रुपए की जमीन को फर्जी दस्तावेज बनाए गए। फिर रकम की हिस्सेदारी तीन लोगों ने मिलकर की। इस मामले में धार में ईडी ने गुरुवार को चार ठिकानों में दबिश दी है।

भोपाल। धार में तत्कालीन राजा ने स्कूल और अस्पताल के लिए जमीन दान में दी। इस जमीन का सौदा बिल्डरों के साथ मिलकर किया गया। करीब 250 करोड़ रुपए की जमीन को फर्जी दस्तावेज बनाए गए। फिर रकम की हिस्सेदारी तीन लोगों ने मिलकर की। इस मामले में धार में ईडी ने गुरुवार को चार ठिकानों में दबिश दी है। सेंट टेरेसा जमीन की खरीदी बिक्री में ईडी की कार्रवाई जारी है। ईडी के अधिकारी सेंटर टेरेसा कम्पाउंड में कार्रवाई की गई है। दान में मिली जमीन को लोगों ने मिलकर बेच दिया था, जिसके बाद पुलिस ने प्रकरण कायम कर 30 लोगों के साथ संस्था को भी आरोपी बनाया था।

ईडी की टीम दस्तावेजों की जांच कर रही है

जमीन विक्रय मामले में मुख्य आरोपी सुधीर जैन अभी तक फरार है। ईडी की टीम दस्तावेजों की जांच कर रही है। ईडी के सूत्रों का कहना है चार ठिकानों में पहले सर्चिंग की गई है। दूसरे दिन भी कई लोगों से पूछताछ की जाएगी। माना जा रहा है कि कुछ दिन और ईडी की कार्रवाई जारी रहेगी। सूत्रों ने बताया कि आरोपियों ने दान की जमीनों से करोड़ रुपए की संपत्ति बनाई है।

Tags

Next Story