पंचायत चुनावों पर कोरोना का असर, निर्वाचन आयोग करेगा 8 करोड़ रुपए खर्च, इस विभाग को दिया बजट

पंचायत चुनावों पर कोरोना का असर, निर्वाचन आयोग करेगा 8 करोड़ रुपए खर्च, इस विभाग को दिया बजट
X
मध्यप्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों पर कोरोना का साया रहेगा। राज्य निर्वाचन आयोग कोरोना को ध्यान में रखकर चुनाव की तैयारी कर रहा है। इसके लिए 8 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। आयोग ने दो करोड़ ग्लव्स की खरीदी के लिए स्वास्थ्य विभाग को बजट भी दे दिया है। कोरोना संक्रमितों को अंतिम एक घंटे में मतदान करने का मिलेगा मौका। दूसरी तरफ चिरायु अस्पताल में भर्ती एक कोरोना मरीज बुजुर्ग की मौत हो गई है।

भोपाल। मध्यप्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों पर कोरोना का साया रहेगा। राज्य निर्वाचन आयोग कोरोना को ध्यान में रखकर चुनाव की तैयारी कर रहा है। इसके लिए 8 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। आयोग ने दो करोड़ ग्लव्स की खरीदी के लिए स्वास्थ्य विभाग को बजट भी दे दिया है। कोरोना संक्रमितों को अंतिम एक घंटे में मतदान करने का मिलेगा मौका। दूसरी तरफ चिरायु अस्पताल में भर्ती एक कोरोना मरीज बुजुर्ग की मौत हो गई है। मरीज को वैक्सीन के दोनों डोज लग चुके थे।

एक साथ नहीं कराई जाएगी मतगणना

राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार जनपद और जिला पंचायत के सभी वार्डों की मतगणना एक साथ नही कराई जाएगी। कोरोना संक्रमण को देखते तीन चरणों में वार्डों को बांटा गया है। तीन स्ट्रांग रुम और तीन मतगणना कक्ष बनाए जाएंगे। पहला चरण सुबह 7 से 10.30 बजे तक रहेगा। दूसरा चरण सुबह 11.30 से दोपहर तीन बजे तक रहेगा और तीसरा चरण चार बजे से रात 7.30 बजे तक रहेगा। यह व्यवस्था जनपद और पंचायत की मतगणना के लिए बनाई गई है।

कोरोना से एक और मौत

राजधानी के चिरायु अस्पताल में 18 दिन के बाद 85 साल के एक बुजुर्ग की कोरोना से मौत हो गई। बुजुर्ग का अस्पताल में इलाज चल रहा था। बुजुर्ग कोकोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लग चुके थे।

Tags

Next Story