MP news : प्रयासों और आदेशों का नहीं हुआ फायदा, फिर सड़क पर लग रहा हाट

भोपाल। राजधानी की सबसे बड़ी और व्यस्त न्यू मार्केट हाट अब अपनी पहचान खोती जा रही है। अव्यवस्था और परेशानी के कारण खरीदारी करने आ रहे लोगों को काफी दिक्कत हो रही है। भोपाल कलेक्टर के द्वारा सड़क पर लग रही हाट को टीटी नगर स्टेडियम के सामने बने स्मार्ट सिटी बाजार में शिफ्ट करने के निर्देश चार माह पहले दिए थे। इसके बाद टीटी नगर थाने के आसपास से भी दुकानें हटा दी गईं और कलेक्टर के निर्देश पर नगर निगम अधिकारी इस पर निगाह रखे रहे कि सड़क पर वापस दुकानें न आ जाएं। हाट व्यापारियों को समस्या यह थी कि स्मार्ट सिटी बाजार में डेढ़ हजार दुकान में से 450 को ही वहां जगह मिली। इस कारण डेढ़ हजार में से शेष बचे हाट व्यापारी काफी समय से पुरानी जगह पर वापस आने की कोशिश में थे। हाट व्यापारियों के अनुसार स्मार्ट सिटी बाजार में सिर्फ 450 दुकानों के लिए ही जगह है। वहां डेढ़ हजार दुकान नहीं लग सकती थीं। इस कारण अब सभी दुकानें वापस न्यू मार्केट की सड़क पर आ गईं। अभी तक करीब एक हजार दुकानें टीटी नगर की दूसरी सड़कों के अलावा अटल पथ पर लग रही थीं।
तीन भागों में बंट गई न्यू मार्केट हाट
टीटी नगर में स्मार्ट सिटी के पक्के निर्माण और जवाहर चौक के पास गुमठी बाजार बनने से दुकान नहीं लग पा रही हैं। सब्जी व्यापारी शमीमउद्दीन के अनुसार सुनहरी बाग, टीटी नगर थाना और काटजू अस्पताल की तरफ हाट तीन भाग में बंट गई है। 15 साल पहले हाट को टीटी नगर में शिफ्ट करने की प्लानिंग बनी, लेकिन उस पर काम नहीं हुआ। व्यापारी राधेश्याम ने बताया, हाट को इधर से उधर करने से कोई फायदा नहीं है। एक बार में प्लानिंग बने और उस पर काम हो।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS