SEONI NEWS; MP में दलितों के साथ अत्याचार जारी, बुज़ुर्ग पिता और बेटे की दबंगों ने की जमकर धुनाई, मामला दर्ज

SEONI NEWS; MP में दलितों के साथ अत्याचार जारी, बुज़ुर्ग पिता और बेटे की दबंगों ने की जमकर धुनाई, मामला दर्ज
X
वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि कैसे दलित बाप-बेटों कुछ दबंग बेरहमी से मार रहे है। इस दौरान मौके पर मौजूद लोग खड़े होकर तमाशा देख रहे है। पीड़ित बाप बेटे लगातार लोगों से मदद की गुहार लगते रहे। लेकिन कोई भी उनकी मदद के लिए सामने नहीं आया। इस पूरे हादसे के बाद दोनों पीड़ित पुलिस स्टेशन पहुंचे और पुलिस से मदद की गुहार लगाई।

सिवनी; मध्यप्रदेश में इन दिनों दबंगों के हौसले बुलंद है। आए दिन दलितों के साथ हो रहे अत्याचार के लगातार मामले सामने आ रहे है। ऐसे ही एक और दलितों के साथ हुई क्रूरता का ताजा मामला सिवनी जिले से सामने आए है। जहां कुछ दबंगों ने अपनी दबंगई दिखते हुए बुज़ुर्ग दलित युवक और उसके बेटे को बिच सड़क पर जमकर पीटा। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

दलित बाप-बेटों से दबंगई का वीडियो वायरल

वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि कैसे दलित बाप-बेटों कुछ दबंग बेरहमी से मार रहे है। इस दौरान मौके पर मौजूद लोग खड़े होकर तमाशा देख रहे है। पीड़ित बाप बेटे लगातार लोगों से मदद की गुहार लगते रहे। लेकिन कोई भी उनकी मदद के लिए सामने नहीं आया। इस पूरे हादसे के बाद दोनों पीड़ित पुलिस स्टेशन पहुंचे और पुलिस से मदद की गुहार लगाई।

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

पीड़ित ने पुलिस को बयान देते हुए बताया कि वह कबाड़ के सामान खरीदने का कार्य करता है। गुरुवार सुबह जब वह गोरखपुर गांव से गुजर रहे थे तभी बोलेरो वाहन के पास खड़े कुछ लोगों ने उन्हें रोका और बिना कुछ कहे उन्हें वाहन से उतार कर पीटने लगे। इस दौरान गांव के कई लोग भी वहां मौजूद थे लेकिन किसी ने भी उनकी मदद नहीं की। इस घटना के बाद दलित पिता-पुत्रों ने पुलिस से न्याय के लिए गुहार लगायी है। बरहाल पुलिस ने चार अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश में पुलिस जुट गई हैं।

Tags

Next Story