MP Election 2023: अंतिम दौर में चुनावी प्रचार, खड़गे पहुंचे दतिया, घनश्याम सिंह के समर्थन में झोंकी ताकत

MP Election 2023: अंतिम दौर में चुनावी प्रचार, खड़गे पहुंचे दतिया, घनश्याम सिंह के समर्थन में झोंकी ताकत
X
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे दतिया के सेवढ़ा में कहा, बीजेपी वाले कांग्रेस को गालियां देते हैं। तुमने कुछ नहीं किया। मेहनत करे मुर्गी साहब, अंडा खाए फकीर साहब। कहते हैं 70 साल में क्या किया। हमने कुछ नहीं किया होता तो आप प्रधानमंत्री और शाह केंद्रीय गृहमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठते।

MP Election 2023: दतिया। मध्य प्रदेश के विधानसभा का चुनावी दौर अपने अंतिम दौर में है। कल यानि 15 तारीख को चुनाव प्रचार में लगाम लग जाएगी। इसी के साथ अब चुनावी समर के अंतिम दौर में चुनावी त्यौहार में अपनी भागीदारी के लिए पहुंचे थे। जहां उन्होंने दतिया से नरोत्तम मिश्रा के खिलाफ़ में उतरे कांग्रेस प्रत्याशी घनश्याम सिंह के लिए प्रचार किया कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे दतिया के सेवढ़ा में कहा, बीजेपी वाले कांग्रेस को गालियां देते हैं। तुमने कुछ नहीं किया। मेहनत करे मुर्गी साहब, अंडा खाए फकीर साहब। कहते हैं 70 साल में क्या किया। हमने कुछ नहीं किया होता तो आप प्रधानमंत्री और शाह केंद्रीय गृहमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठते।

खड़गे के भाषण की खास बातें

खरगे ने कहा कि आज काफी महत्वपुर्ण दिन है। आज देश की आजादी के लिए लड़ने वाले हमारे पहले प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरु जी का 134वां जन्मदिन है। उन्होंने लोकतंत्र की बुनियाद डाली। उन्होंने बाबा अंबेडकर के साथ जो संविधान बनाया, जिसकी वजह से आज सभी को वोटिंग का अधिकार मिला। अंग्रेजों ने चुनिंदा लोगों को वोटिंग पावर दी थी। ये पावर सिर्फ अमीरों के पास थी। गरीब, महिलाओं और दलितों को ये राइट नहीं था। लेकिन नेहरु जी सभी को समान अधिकार दिया। हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी को बराबर अधिकार दिया। ये कांग्रेस की खूबी है। मोदी जी हमेशा अपने मन की बात करते हैं, लेकिन जनता के दिल की बात कभी नहीं करते। जब वोट चाहिए कहते हैं मैं गरीब का बेटा। अरे तुम तो दुकानदार बनके बैठे थे। तुमने कहां गरीबी देखी।

बीजेपी नेता आदिवासियों पर पेशाब करते हैं

ये आदिवासी युवक के मुंह पर पेशाब करते हैं। फिर कहते हैं हमसे गलती हो गई। उसके पैर धोते हैं। ये सब दिखाने के लिए मत करो। गलती होती है, लेकिन तुम लोगों को कुचलते, मारते और मरवाते रहे, जब आजादी के लिए लड़ रहे थे, तब तो आप जन्में भी नहीं थे। देश में 30 लाख पद खाली हैं। इसमें आप 10-15 हजार भर्ती कर रहे हैं। ये जो लोग अपॉइंट होते हैं, मोदीजी दिखाने के लिए मंच पर बुलाकर नौकरी का सर्टिफिकेट दिखाते हैं। 12 इलेक्शन लड़ा, और जीता। कर्नाटक के बीजेपी के लोग बड़े खतरनाक होते हैं। मेरे बच्चे की असेंबली में बहुत कोशिश की हराने की, लेकिन आज वो मिनिस्टर है। मोदी साहब खूब कोशिश करो हमें मिट्टी में दबाने की, हम बीज है हमको बार-बार मिट्टी से निकलने की आदत है। बच्चों को खाना नहीं मिलता था, हम सिक्योरिटी एक्ट लाए। नरेगा, फ्री एजुकेशन स्कीम लाए। आपने तो स्कीम लाई कि गरीब का बच्चा पढ़ना नहीं चाहिए। हमने समानता दिलाई, हजारों स्कूल खोले।

Tags

Next Story