MP ELECTION 2023: MP में आज थमेगा चुनाव प्रचार, 17 को होगा मतदान, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने दी जानकारी

MP ELECTION 2023: भोपाल। एमपी विधानसभा चुनाव को लेकर मध्यप्रदेश मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने चुनाव की तैयारियों जानकारी की दी है। उन्होंने कहा कि सबसे पहले तो आज शाम चुनावी प्रचार का शोर थम जाएगा। 17 को मतदान किया जाएगा। वहीं चुनाव आयोग ने 17 नवंबर को होने वाले मतदान को लेकर अपनी तैयारी पूरी कर ली है। इस बार 64523 मतदान केंद्र हैं, इनके अतिरिक्त 104 सहायक मतदान केंद्र है। संवेदनशील मतदान केंद्र लगभग 17 हजार हैं। संवेदनशील मतदान केंद्र पर हमने सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की है। स्टेट पुलिस के साथ सेंट्रल फोर्स संवेदनशील मतदान केंद्र पर लगाई जाएगी।
अनुपम राज ने आगे बताया कि संवेदनशील मतदान केंद्र से लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी जिसे हम भोपाल या फिर दिल्ली से देख सकेंगे और मॉनिटरिंग कर सकेंगे। हम चाहते हैं कि 17 तारीख को शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराया जाए।
सभी सार्वजनिक स्थलों की हुई चेकिंग
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि होटल, धर्मशाला, गाड़ी पर चेकिंग बढ़ा दी जाती है। तमाम तरह की जो कार्रवाई की जाती है, चुनाव से पहले वह की जायेगी. चुनाव आयोग के द्वारा अभी तक कितनी कार्रवाई की गई है। 2018 के चुनाव में टोटल 72 करोड़ के आसपास जब्ती की गई थी। अभी तक हमने 340 करोड़ (नगद 40 करोड़, शराब 65 करोड़, सोना चांदी 95 करोड़, एनडीपीएस 19, सामान 123 करोड़) की जब्ती की है। जिसमें अन्य चीज शामिल हैं।
करोड़ों के सामान जब्त
अनुपम राजन ने कहा कि जांच के बाद यदि पता चलता है, यह फेक है। इसमें कोई तथ्य नहीं है तो हम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से हम रिक्वेस्ट करते हैं इसे हटा ले। इस तरीके की शिकायत है तो आई है लेकिन किसी का नाम बता पाना अभी संभव नहीं है। आचार संहिता उल्लंघन के अभी तक कितने मामले दर्ज किए गए हैं। अभी तक आचार संहिता के उल्लंघन की 1000 से ज्यादा FIR दर्ज की गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS