कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते चुनाव आयोग ने लिया बड़ा फैसला, 3 लोकसभा और 8 विधानसभा उपचुनाव किये स्थगित

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते चुनाव आयोग ने लिया बड़ा फैसला, 3 लोकसभा और 8 विधानसभा उपचुनाव किये स्थगित
X
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को लेकर चुनाव आयोग ने लिया बड़ा फैसला। मद्रास हाईकोर्ट एक बार चुनाव आयोग को लगा चुका है फटकार।

देश में कोरोना संक्रमण का कहर बढ़ता ही जा रहा है। इसी को देखते हुए अब चुनाव आयोग ने दो राज्यों में होने वाले (Assembly By Election ) लोकसभा और विधानसभा उपचुनावों को स्थगित कर दिया है। ये (By Election in Mp) उपचुनाव मध्यप्रदेश और हिमाचल प्रदेश की 3 लोकसभा और 8 विधानसभा सीटों पर होने थे। जिन्हें अब टाल दिया गया है। (Coronavirus) कोरोना संक्रमण के खत्म होने या आकंड़ों के नीचे जाने पर ही चुनाव आयोग चुनावों को संपन्न कराने के विषय में विचार करेगा।

बता दें कि भाजपा सांसद नंदकुमार सिंह चौहान के निधन के बाद से खंडवा लोकसभा सीट खाली पड़ी है। इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट पर सांसद रामस्वरूप शर्मा का पिछले माह निधन हो गया था। तब से यह सीट खाली है। वहीं दादरा व नगर हवेली के सांसद मोहन डेलकर का तीन माह पूर्व फरवरी माह में निधन हो गया था। इन तीनों सीटों पर उपचुनाव थे। जिसकी तैयारी चल रही थी, लेकिन इन्हें आगे लिए टाल दिया गया है।

वहीं कोरोना महामारी के बीच 5 राज्यों के उपचुनाव को लेकर मद्रास हाईकोर्ट ने चुनाव आयोग को जमकर लताड़ लगाई थी। इतना ही नहीं हाईकोर्ट ने कोरोना की दूसरी लहर के लिए भी उन्हें ही जिम्मेदार ठहराया था। अदालत ने यहां तक कह दिया कि निर्वाचन आयोग के अधिकारियों के खिलाफ हत्या के आरोपों में भी मामला दर्ज किया जा सकता है।

Tags

Next Story