Election Commission : भाजपा से ज्यादा कांग्रेस ने की शिकायतें... 33 दिनों में 700 से अधिक चुनाव आयोग में शिकायत

भोपाल। मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में शिकायतों का दौर जारी है। रोजाना कांग्रेस और भाजपा की ओर से चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई जा रही है। शिकायत करने में सबसे आगे कांग्रेस है, जबकि भाजपा ने 33 दिनों के अंदर 140 शिकायतें आयोग में दर्ज कराई हैं। हालांकि भाजपा का दावा है कि प्रदेश घर में पुलिस थाने और प्रशासन में कांग्रेस के खिलाफ 1000 से अधिक शिकायतें की गई है। कांग्रेस ने 400 से अधिक शिकायतें दर्ज कराई हैं।
शिकायतों को लेकर कार्रवाई की जा रही
कांग्रेस ने सवाल भी उठाया है कि कभी 300 अधिक शिकायतों पर चुनाव आयोग की तरफ से एक्शन नहीं लिया गया है, जबकि गंभीर मुद्दों को लेकर शिकायत की गई है। प्रत्याशियों के नामांकन फार्म में गलत जानकारी और प्रत्याशियों की परिवार के अवैध लेनदेन से जुड़ी हुई शिकायतें शामिल है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन स्पष्ट किया है कि सभी शिकायतों को लेकर कार्रवाई की जा रही है।
आयोग रिपोर्ट के आधार पर एक्शन लेगा
कई मामलों में आयोग की ओर से सरकार को निर्देश भी दिए गए हैं अफसर की पोस्टिंग और अन्य मामलों को लेकर कार्रवाई भी की गई है। राजनीतिक पार्टियों के आरोप को लेकर कहा कि शिकायत पर एक्शन लेने के लिए जांच होनी आवश्यक होती है। इसलिए प्रक्रिया में है, उन पर भी आयोग रिपोर्ट के आधार पर एक्शन लेगा।
मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में शिकायतों का दौर जारी है
चुनाव आयोग ने सी-विजिल एप की व्यवस्था की है, जिसमें दर्ज शिकायत का निराकरण 100 मिनट में करना जरूरी है। आचार संहिता लागू होने से अब तक कुल 330 शिकायतें दर्ज की जा चुकी हैं। इसके अलााव व्यक्तिगत रूप से राजनैतिक दलों ने शिकायतें की है। उनका आकंड़ा 500 से ज्यादा है। अफसरों का कहना है कि तय समयावधि में शिकायतें दूर की गई हैं। ई-मेल और टेलीफोन के जरिए भी शिकायत की जा रही हैं। एक महीने में 103 शिकायतें की गई हैं। इनमें से 86 शिकायतों का निराकरण किया गया है। चुनावी कंट्रोल रूम 24 घंटे खुला रहता है। इसके लिए कुल 24 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। एक शिफ्ट में 8 कर्मचारियों की ड्यूटी रहती है।
कई मुद्दों पर शिकायत की
कांग्रेस ने आचार संहिता के उल्लंघन के अलावा कई मुद्दों पर शिकायत की है। आयोग के पास 300 से अधिक शिकायत पेंडिंग है। इस मामले पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपन राजन से भी एक्शन लेने के लिए कहा है।
- केके मिश्रा, अध्यक्ष, मीडिया विभाग कांग्रेस
नियमों के तहत की शिकायत
भाजपा आचार संहिता के नियमों के तहत शिकायतें की है। प्रदेश भर में भाजपा के विधि प्रकोष्ठ की ओर से 1 हजार से ज्यादा शिकायतें पुलिस थानों और प्रशासन से की है। अधिकांश मामलों पर संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की है।
अशोक विश्वकर्मा, सह संयोजक, विधि प्रकोष्ठ, भाजपा
इन मामलों की सबसे ज्यादा शिकायत
जातिवाद के हिसाब से पोस्टिंग
3 साल से अधिक एक ही पर पद पर तैनाती
सरकार की योजनाओं को लेकर शिकायत
अधिकारियों पर आरोप - शिकायत के नहीं हुई कार्रवाई
नेताओं की मदद का आरोप
वोटिंग में लिस्ट में गड़बड़ी का आरोप
अभ्यार्थी के खिलाफ गलत जानकारी देना
अवैध लेनदेन और आचार संहिता का उल्लंघन
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS