MP Election Counting 2023: एक्शन में चुनाव आयोग, मतगणना को लेकर हो रही है बैठक, ये अहम निर्देश जारी

MP Election Counting 2023: एक्शन में चुनाव आयोग, मतगणना को लेकर हो रही है बैठक, ये अहम निर्देश जारी
X
मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत 3 दिसंबर को होने वाली मतगणना संबंधी जिलों में की जा रही तैयारियों को लेकर जिलेवार विस्तार से चर्चा की और आवश्यक निर्देश दिए।

MP Election Counting 2023: भोपाल। मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान (Madhya Pradesh Assembly Election Voting 2023) संपन्न हो गया। जिसके बाद अब मतगणना की तैयारियां की जा रही है। तीन दिसंबर को होने वाली काउंटिंग को लेकर एमपी चुनाव आयोग ने बैठक की। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कलेक्टर्स और जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ मीटिंग की। जिसमें कई अहम दिशा निर्देश दिए गए हैं।

मंगलवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने निर्वाचन सदन भोपाल से कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी की वीडियो काॉफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की। मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत 3 दिसंबर को होने वाली मतगणना संबंधी जिलों में की जा रही तैयारियों को लेकर जिलेवार विस्तार से चर्चा की और आवश्यक निर्देश दिए। राजन ने कहा कि विधानसभा चुनाव 2023 की मतगणना 3 दिसंबर को सुबह 8 बजे से पोस्टल बैलेट की गिनती के साथ शुरू होगी। सुबह 8:30 बजे से ईव्हीएम में दर्ज मतों की गणना प्रारंभ होगी।

उन्होंने कहा कि सभी जिला निर्वाचन अधिकारी सजग एवं सतर्क रहें और मतगणना को पारदर्शी प्रक्रिया से सम्पन्न कराएं। स्ट्रांग रूम में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) की सुरक्षा व्यवस्था की जाये। मतगणना के दिन विद्युत की सतत् आपूर्ति हो और किसी भी वजह से मतगणना प्रभावित न हो। सभी मतगणना केंद्रों में अग्निशमन यंत्र भी अनिवार्य रूप से उपलब्ध रहें। मतगणना स्थल पर सभी व्यवस्थाएं सुचारू तरीके से कर ली जाये। अनुपम राजन ने कहा कि सभी जिला निर्वाचन अधिकारी ईवीएम स्ट्रांग रूम और जिस जगह पर पोस्टल बैलेट रखा गया है, उसका प्रति दिन दो बार सुबह और शाम निरीक्षण करें। ईवीएम स्ट्रांग रूम और पोस्टल बैलेट की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे, यह भी सुनिश्चित कर लें।

Tags

Next Story