MP ELECTION 2023; निर्वाचन आयोग ने चुनाव को लेकर तैयारियां की तेज, प्रदेशभर में मतदाता जनजागरूकता अभियान शुरू

भोपाल : मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी ने जहां रणनीति तैयार कर दी है। तो वही दूसरी तरफ चुनाव आयोग ने भी चुनाव को लेकर तैयारी तेज कर दी है। इसी कड़ी में आज से प्रदेशभर में मतदाता जनजागरूकता अभियान की शुरुआत होने जा रही है। जिसको लेकर चुनाव आयोग ने खास तैयार की है। बता दें कि निर्वाचन आयोग के पदाधिकारी अनुपम राजन न प्रदेश की जनता को जागरूक करने के लिए जनजागरूकता अभियान शुरू करने जा रहे है।अभियान के तहत आज वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा।
52 जिलों में मतदाता जनजागरूकता अभियान की शुरुआत
बता दें कि यह कार्यक्रम मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में दोपहर करीब 12:45 तक शुरू होगा। मतदाता जन जागरकता अभियान के तहत वाहन प्रदेश के सभी 52 जिलों में जाकर लोगों के बीच मतदान को लेकर जागरूकता लाने का काम करेंगे। इस कार्यक्रम का उदेश्य मध्यप्रदेश में वोटिंग पर्सेंटेज बढ़ाना है। इसके साथ ही 2 अगस्त से प्रदेशभर में मतदान सूची में नाम जोड़ने और हटाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
चुनाव में पारदर्शिता बनाए रखने आयोग ने उठाया बड़ा कदम
निर्वाचन आयोग ने इस बार चुनाव को लेकर पारदर्शिता बनाए रखने के लिए खास तैयारी शुरू की है। इस बार मतदाता सूची पढ़ी जाएगी। द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान पहली बार यह पहल की जा रही है। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान सेक्टर ऑफिसर इस बार मतदाता सूची का वाचन करेंगे। एक घर में अगर 6 से ज्यादा मतदाता है तो उनका भौतिक सत्यापन किया जाएगा। शनिवार-रविवार को विशेष शिविर लगेंगे। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग अपने मतदान का उपयोग कर सके और अपने लिए सरकार का चयन कर सके।
31 अगस्त तक मतदाता सूची में संशोधन
बता दें कि कल यानि की 2 अगस्त से प्रदेश के सभी 64 हजार 100 मतदान केंद्रों, जिला मुख्यालयों पर मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन होगा। वोटर लिस्ट में संशोधन, मृत मतदाता और दोहरी प्रविष्टि वाले मतदाताओं के नाम हटाने के आवेदन लिए जाएंगे। जिसके लिए अंतिम तारीख 31 अगस्त तय की गई है। 4 अक्टूबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS