लोकसेवा केंद्र की बिजली गुल, आवेदकों ने किया छह घंटे इंतजार

लोकसेवा केंद्र की बिजली गुल, आवेदकों ने किया छह घंटे इंतजार
X
कलेक्टोरेट के नजदीक स्थित लोकसेवा केंद्र में आए दिन बिजली गुल होने की वजह से आवेदकों को दिक्कत झेलनी पड़ रही है। इसके पहले भी बीस दिन पहले बिजली के ट्रांसफार्मर में फॉल्ट होने की वजह से आवेदकों को दिन भर इंतजार करने के बाद वापस लौटना पड़ा था।

दोपहर तीन बजे के बाद अपलोड किए आवेदन

भोपाल। कलेक्टोरेट के नजदीक स्थित लोकसेवा केंद्र में आए दिन बिजली गुल होने की वजह से आवेदकों को दिक्कत झेलनी पड़ रही है। इसके पहले भी बीस दिन पहले बिजली के ट्रांसफार्मर में फॉल्ट होने की वजह से आवेदकों को दिन भर इंतजार करने के बाद वापस लौटना पड़ा था। शुक्रवार को भी सुबह 9 बजे से ही केंद्र की बिजली गुल थी, जिसकी वजह से आवेदकों को घंटों इंतजार करना पड़ा। दोपहर तीन बजे के बाद लाइट आई, जिसके बाद आवेदन अपलोड किए गए।

गोविंदपुरा के पिपलानी से आई श्वेता तिवारी ने बताया कि वह सुबह दस बजे मूल और आय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आ गई थी, लेकिन बिजली नहीं होने की वजह से कर्मचारियों ने 12 बजे तक रुकने की बात कही। हालांकि मुझे चार बजे तक रुकना पड़ा। इसी तरह करोंद से आए इरफान खान ने बताया कि चार घंटे तक केंद्र पर ही बैठना पड़ा। इसके बाद शाम को पांच बजे प्रमाण पत्र मिल पाया। दरअसल कलेक्टोरेट के नजदीक स्थित केंद्र की बिजली झुग्गी बस्ती मदर इंडिया कॉलोनी से लगी है। यहां आए दिन फॉल्ट होने की वजह से लोकसेवा केंद्र की बिजली गुल हो जाती है। केंद्र प्रभारी मुकुल यादव का कहना है कि केंद्र में बिजली होने की स्थिति में कोई बकअप नहीं रहता, जिससे आवेदनों को अपलोड किया जा सके। बिजली समस्या की वजह से आए दिन दिक्कत हो रही है।

Tags

Next Story