Electricity problem : 10 की जगह 4 घंटे मिल रही बिजली, किसानों ने किया घेराव

Electricity problem : 10 की जगह 4 घंटे मिल रही बिजली, किसानों ने किया घेराव
X
मध्यप्रदेश के दतिया जिले में इन दिनों किसानों को बिजली न मिलने से किसान बेहद परेशान नज़र आ रहे हैं। किसानों को खेती के लिए दस घंटे की जगह सिर्फ 4 से 5 घंटे ही बिजली मिल रही है कुछ जगह तो हालत इससे भी बदतर है।

दतिया। मध्यप्रदेश के दतिया जिले में इन दिनों किसानों को बिजली न मिलने से किसान बेहद परेशान नज़र आ रहे हैं। किसानों को खेती के लिए दस घंटे की जगह सिर्फ 4 से 5 घंटे ही बिजली मिल रही है कुछ जगह तो हालत इससे भी बदतर है। किसानों के खेतों में खड़ी फसल भी अब सूखने की कगार पर है। किसान दोहरी मार झेलने को मजबूर है। इधर तो बारिश नहीं हो रही है ऊपर से बिजली भी नहीं मिल रही है। यदि यही हालत रहे तो तो इस बार खरीफ की फसल होना मुश्किल है। बिजली को लेकर परेशान किसान अब आंदोलन कर सड़कों पर उतर आए है।

आज भांडेर अनुभाग के तकरीबन एक दर्जन गांवों के सैकड़ों किसान उनाव विद्युत सब स्टेशन पहुंचे और सब स्टेशन का घेराव किया। सब स्टेशन के घेराव की खबर सुनकर उनाव थाना पुलिस मौके पर पहुंची और किसानों एवं विद्युत विभाग के कर्मियों से बात चीत कर समाधान की कोशिश की। किसानों का आरोप है कि ग्राम कामद फीडर के तकरीबन एक दर्जन गांवों के किसानों को न ही खेती की बिजली मिल रही है और न ही आबादी की बिजली मिल रही है। लोगों का कहना है कि पिछले पच्चीस दिन से तो हालत बेहद ही बदतर है। वहीं बिजली विभाग के आला अधिकारी सिर्फ एक ही रटा-रटाया जवाब देते हैं, कि लोड बढ़ने से दिक्कत आ रही है।

Tags

Next Story