खरगोन के झिरन्या में गांव-गांव तक पहुंचेगी बिजली

खरगोन के झिरन्या में गांव-गांव तक पहुंचेगी बिजली
X
380 करोड़ 80 लाख रुपए की विद्युत परियोजना का झिरन्या की धरती से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने एक बटन दबाकर शुभारंभ किया है जिसमे 132, 33 और 11 केवी के सब स्टेशन प्रस्तावित हैं

भोपाल। सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chauhan) खरगोन जिले के ग्राम झिरन्या पहुंचे, जहां हेलीपेड पर प्रदेश के कृषि विकास और किसान कल्याण मंत्री तथा खरगोन जिले के प्रभारी कमल पटेल ने उनकी आगवानी की और स्वागत किया। मुख्यमंत्री सिंह ने जन कल्याण और सुराज अभियान के तहत जनदर्शन यात्रा (jandarshan yatra) के अपने कार्यक्रम में कई महत्वपूर्ण योजनाओं का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने झिरन्या भीकनगांव सिंचाई परियोजना के लिए 1400 करोड़ रुपए की योजना को मंजूरी दी। 380 करोड़ 80 लाख रुपए की विद्युत परियोजना का झिरन्या की धरती से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने एक बटन दबाकर शुभारंभ किया है जिसमे 132, 33 और 11 केवी के सब स्टेशन प्रस्तावित हैं और साथ ही झिरन्या के लिए बहुप्रतीक्षित 42 करोड़ की लागत वाला सब स्टेशन भी है जिससे गांव- गांव तक निर्बाध बिजली पहुंचेगी। इस कार्यक्रम की शुरुआत एक सभा के रूप में हुई जिसमें मंत्री पटेल ने कहा कि आजादी के बाद झिरन्या को वो मिलने वाला है जिसका आप सभी ने वर्षों तक इंतजार किया है। ये केवल झिरन्या ही नहीं बल्कि 173 करोड़ के भूमिपूजन पूरे खरगोन जिले के लिए है।

Tags

Next Story