Employees DA Hike : पेंशनर्स के लिए राहत भरी खबर, डीए बढ़कर 221 फीसदी हो जाएगा

Employees DA Hike : पेंशनर्स के लिए राहत भरी खबर, डीए बढ़कर 221 फीसदी हो जाएगा
X
मप्र में छठवां वेतनमान प्राप्त कर रहे करीब सवा दो लाख शासकीय सेवकों को भी शिवराज सरकार ने एक और ताेहफा दे दिया। उन शासकीय सेवकों के मंहगाई भत्ते (DA) में 9 फीसदी बढ़ोतरी कर दी है। वित्त विभाग ने गुरूवार को इसका आदेश जारी कर दिया। सरकारी कर्मचारियों को अभी 212 % महंगाई भत्ता मिल रहा है।

भोपाल। मप्र में छठवां वेतनमान प्राप्त कर रहे करीब सवा दो लाख शासकीय सेवकों को भी शिवराज सरकार ने एक और ताेहफा दे दिया। उन शासकीय सेवकों के मंहगाई भत्ते (DA) में 9 फीसदी बढ़ोतरी कर दी है। वित्त विभाग ने गुरूवार को इसका आदेश जारी कर दिया। सरकारी कर्मचारियों को अभी 212 % महंगाई भत्ता मिल रहा है। किंतु 9 फसदी बढ़ोतरी के बाद यह बढ़कर 221 फीसदी हो गया। इसका लाभ छटवां वेतनमान प्राप्त कर्मचारियों को मिलेगा। बढ़े हुए डीए का भुगतान जुलाई के वेतन में जुड़ कर मिलेगा। वित्त विभाग से जारी आदेश के अनुसार शासकीय सेवकों को बढ़े हुए महंगाई भत्ते का फायदा एक जनवरी 2023 से ही मिलेगा। जबकि पिछले 6 महीने (जनवरी से जून) तक का एरियर 3 किश्तों में अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर महीने के वेतन में जोड़कर दिया जाएगा। इस बढ़ोतरी से करीब सवा दो लाख कर्मचारियों को फायदा मिलेगा। कर्मचारियों को न्यूनतम 800 रुपए से लेकर 5 हजार रुपए तक का लाभ होगा। 

निगम मंडल व अन्य उपक्रमों में भी बढ़ोतरी

एक अन्य आदेश में वित्त विभाग ने डीए में बढ़ोतरी कर दी है। इन कर्मचारियों को भी अगस्त में मिलने वाले जुलाई के वेतन से महंगाई भत्ता बढ़कर मिलेगा। इसके साथ ही निगम, मंडल, शासन के उपक्रम और अनुदान प्राप्त संस्थाओं में प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत जिन कर्मचारियों काे चौथा और पांचवां वेतनमान मिल रहा है, उनका महंगाई भी बढ़ा दिया है। प्रदेश सरकार ने 19 जुलाई को सातवां वेतनमान प्राप्त कर रहे कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में चार प्रतिशत की वृद्धि की थी। अब इन्हें 42 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता मिलेगा। वहीं, निगम, मंडल, प्राधिकरण सहित अन्य वे कर्मचारी, जिन्होंने छठवें वेतनमान का चयन किया था, उनका महंगाई भत्ता नौ प्रतिशत बढ़ाया गया है।

Tags

Next Story