अतिक्रमणकारियों का 'अम्बेडकर-भवन' बना प्रशासन के लिए सिर-दर्द, दंगे का डर

अतिक्रमणकारियों का अम्बेडकर-भवन बना प्रशासन के लिए सिर-दर्द, दंगे का डर
X
ग्रामीणों ने एक राय होकर पुलिस और प्रशासन पर जमकर पथराव कर दिया, जिसके बाद प्रशासन को अपनी जान बचाकर गांव से भागना पड़ा। पढ़िए पूरी खबर-

मुरैना। पुलिस-प्रशासन के लिए चेना गांव में अतिक्रमण हटाना सिर दर्द बन गया है। दंगा न भड़के इसलिए प्रशासन सावधानी बरत रहा है।

मुरैना में जोरा तहसील के चेना गांव में खेल के मैदान पर दबंगों द्वारा अवैध रूप से काबिज़ मकानों को तोड़ने पुलिस और प्रशासन की टीम मंगलवार को जब चेना गांव पहुंची, तो ग्रामीणों ने एक राय होकर पुलिस और प्रशासन पर जमकर पथराव कर दिया, जिसके बाद प्रशासन को अपनी जान बचाकर गांव से भागना पड़ा। इस हमले में दो पुलिसकर्मी घायल भी हुए। उसके बाद बागचीनी थाना में 21 नामजद और 40 अज्ञात हमलावरों के खिलाफ जान से मारने की नीयत से हमला और शासकीय कार्य में बाधा का मामला दर्ज किया गया है।

लेकिन, रातों-रात ही उस अवैध घर मैं अतिक्रमणकारियों ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 6 फीट की प्रतिमा रख दी और उस घर के ऊपर अंबेडकर भवन भी लिखवा दिया। अब प्रशासन के सामने चुनौती है कि इस प्रतिमा को किस तरह से हटाया जाए और अवैध अतिक्रमण को तोड़ा जाए।

Tags

Next Story