खेल मैदान की जमीन से हटाया गया अतिक्रमण, हाईकोर्ट के निर्देश पर हुई कार्रवाई

मुरैना। विकास खण्ड जौरा के ग्राम चैना मे हाईकोर्ट के निर्देशन में खेलमैदान की जमीन को कलेक्टर अनुराग वर्मा के मार्गदर्शन मे जौरा एसडीएम ने अतिक्रमण से मुक्त कराया ।
इस खेल मैदान की जमीन पर केदार, बदन सिंह पुत्र रामचरन, संजय पुत्र रामजीलाल, केदार पुत्र भरोसी और ननुआ पुत्र उदुआ ने अतिक्रमण कर मकान निर्माण कर रखा था। आज हाईकोर्ट के निर्देशन में सरकारी जमीन पर बने मकान को जेसीबी द्वारा तोड़ा गया। इस अवसर पर जौरा एसडीएम नीरज शर्मा मौजूद रहे।
कलेक्टर अनुराग वर्मा ने समस्त एसडीएम को निर्देशित कर कहा कि शासकीय भूमि पर कोई भी अधिग्रहण करता है या उस पर दुकान, मकान या अन्य कोई प्रतिष्ठान बनाकर तैयार करता है, तो उसके खिलाफ तत्काल कार्रवाही की जाये।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS