UJJAIN NEWS: महाकाल मंदिर में बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था, ड्रोन और सीसीटीवी से रखी जाएगी नजर, 4 जुलाई से 11 सितंबर तक गर्भगृह में प्रवेश बंद

UJJAIN NEWS: महाकाल मंदिर में बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था, ड्रोन और सीसीटीवी से रखी जाएगी नजर, 4 जुलाई से 11 सितंबर तक गर्भगृह में प्रवेश बंद
X
4 जुलाई से सावन का महीना शुरू हो जाएगा, अधिक मास होने के चलते हर बार की तरह इस बार भी बड़ी तादाद में देश और दुनिया भर से श्रद्धालुओं महाकाल मंदिर पहुंचने। जिसको देखते हुए मंदिर प्रबंध समिति द्वारा भक्तों की सुरक्षा का खास ख्याल रखा गया है, जिसके तहत समिति मंदिर के हर क्षेत्र में ड्रोन और सीसीटीवी के मा्ध्यम से सावन महीने तक नजर रखी जाएगी।

उज्जैन : महाकाल की नगरी उज्जैन में हर दिन लाखों की तादाद में भक्त बाबा महाकाल के दर्शन के लिए पहुंचते है। लोगों को महाकाल के प्रति इतनी श्रद्धा है कि देश ही नहीं बल्कि विदेश से भी भक्त महाकाल की नगरी पहुंचते है। 4 जुलाई से सावन का महीना शुरू हो जाएगा, अधिक मास होने के चलते हर बार की तरह इस बार भी बड़ी तादाद में देश और दुनिया भर से श्रद्धालुओं महाकाल मंदिर पहुंचने। जिसको देखते हुए मंदिर प्रबंध समिति द्वारा भक्तों की सुरक्षा का खास ख्याल रखा गया है, जिसके तहत समिति मंदिर के हर क्षेत्र में ड्रोन और सीसीटीवी के मा्ध्यम से सावन महीने तक नजर रखी जाएगी। इसके साथ ही समिति द्वारा तरह-तरह की व्यवस्थाएं की गई हैं। ताकि भक्तों को दर्शन के दौरान किसी भी तरह की समस्या न हो।

500 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे मंदिर में लगाए जाएंगे

बता दें कि महाकाल मंदिर व महाकाल लोक में स्मार्ट सिटी द्वारा दस करोड़ रुपये की लागत से 500 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगवाए जा रहे हैं। इसके अलावा आर्टिफिशल इंटेलिजेंसी का भी उपयोग किया जाएगा। मंदिर समिति महाकाल परिसर, हरसिद्धि मंदिर क्षेत्र सवारी मार्ग में 250 सीसीटीवी कैमरे लगवा रही है। इसके अलावा पुलिस के 108 स्थानों पर भी 511 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। इनके माध्यम से भी पुलिस कंट्रोल रूम से नजर रखी जाएगी।

सावन तक नई दर्शन व्यवस्था लागू

बता दें कि श्रावण मास के महीने में मंदिर में भक्तों की ज्यादा भीड़ रहती है। जिसको देखते हुए मंदिर समिति ने नियमो में बदलाव किए है। श्रावण मास के दौरान महाकाल मंदिर में नई दर्शन व्यवस्था लागू की गई है। यदि कोई वीवीआईपी आता है तो उसे प्रोटोकॉल के जरिए निर्माल्य गेट से प्रवेश देकर अंदर ले जाकर दर्शन कराएंगे। 250 रुपये की टिकट लेकर दर्शन करने वाले श्रद्धालु चार नंबर गेट से प्रवेश कर दर्शन कर सकेंगे। इसके साथ ही 4 जुलाई से 11 सितंबर तक महाकालेश्वर मंदिर के गर्भ गृह में सभी प्रकार के श्रद्धालुओं का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है। इसमें आम, खास, वीआईपी सभी शामिल है।

कुछ ऐसी रहेगी बाबा महाकाल की दर्शन व्यवस्था

= सामान्य दर्शनार्थी पहले महाकाल लोक में जाएंगे। यहां से मानसरोवर बिल्डिंग में होकर नए फैसिलिटी-2 और पुराने फैसिलिटी से होते हुए नई टनल अथवा टनल की छत से कार्तिक मंडप होकर दर्शन करेंगे।

= 250 रुपये की टिकट लेकर श्रद्धालु बड़े गणेश मंदिर के सामने से होकर चार नंबर गेट से अंदर विश्राम धाम घूमकर नीचे सभा मंडप होते हुए गणेश मंडप से दर्शन के बाद निर्गम करेंगे।

= प्रोटोकॉल के जरिए आने वाले वीआईपी श्रद्धालु गेट नंबर एक यानी महाकाल प्रशासनिक कार्यालय के सामने से मंदिर में प्रवेश कर दर्शन कर सकेंगे।

= राज्य या केंद्र शासन के प्रोटोकॉल आदि से आने वाले वीवीआईपी को निर्माल्य गेट से सीधे मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा।

Tags

Next Story