MP : करोड़ों का आसामी निकला सहकारी समिति का प्रबंधक, उमरिया में EOW का ताबड़तोड़ छापा

MP : करोड़ों का आसामी निकला सहकारी समिति का प्रबंधक, उमरिया में EOW का ताबड़तोड़ छापा
X
मानपुर जनपद के ग्राम पतौर में सुबह 5 बजे से कार्रवाई शुरू हुई। गुप्ता के लगभग 3 ठिकानों पर कार्रवाई हुई है। पढ़िए पूरी ख़बर-

उमरिया। सहकारी समिति के प्रबंधक राम सुमन गुप्ता के घर ईओडब्ल्यू की बड़ी कार्रवाई हुई है। जांच में सुमन गुप्ता के पास करोड़ों की संपत्ति मिली है।

सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई रीवा ईओडब्ल्यू की टीम द्वारा की का रही है। मानपुर जनपद के ग्राम पतौर में सुबह 5 बजे से कार्रवाई शुरू हुई। गुप्ता के लगभग 3 ठिकानों पर कार्रवाई हुई है। टीआई सज्जन सिंह परिहार के नेतृत्व में 16 लोगों की टीम कर जाँच में जुटी है।

Tags

Next Story