मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में चर्च के बिशप और पदाधिकारियों के ठिकानों पर ईओडब्ल्यू का छापा, जानिए क्यों की गई कार्रवाई

मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में चर्च के बिशप और पदाधिकारियों के ठिकानों पर ईओडब्ल्यू का छापा, जानिए क्यों की गई कार्रवाई
X
जबलपुर में कुछ दिन पहले एक बिशप के ठिकानों से करोड़ों की अवैध संपत्ति मिली थी अब मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में बिशप सुरेंद्र सुक्का और 5 पदाधिकारियों के ठिकानों पर ईओडब्ल्यू ने छापा मारा है। जहां छापे की कार्रवाई हो रही है वे ईएलसी चर्च ऑफ एमपी के बिशप हैं। भोपाल से ईओडब्ल्यू टीम 15 गाड़ियों में आई और एक साथ छापे मारे। चर्च बंद पाया गया। इसके सामने टीम बैठी हुई है। EOW को लंबे समय से बड़े पैमाने पर चर्च की प्रॉपर्टी का दुरुपयोग और फॉरेन करेंसी के हेरफेर से जुड़ी शिकायतें मिल रही थीं।
भोपाल। जबलपुर में कुछ दिन पहले एक बिशप के ठिकानों से करोड़ों की अवैध संपत्ति मिली थी अब मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में बिशप सुरेंद्र शुक्का और 5 पदाधिकारियों के ठिकानों पर ईओडब्ल्यू ने छापा मारा है। जहां छापे की कार्रवाई हो रही है वे ईएलसी चर्च ऑफ एमपी के बिशप हैं। भोपाल से ईओडब्ल्यू टीम 15 गाड़ियों में आई और एक साथ छापे मारे। चर्च बंद पाया गया। इसके सामने टीम बैठी हुई है। EOW को लंबे समय से बड़े पैमाने पर चर्च की प्रॉपर्टी का दुरुपयोग और फॉरेन करेंसी के हेरफेर से जुड़ी शिकायतें मिल रही थीं। छापे की कार्रवाई जारी है। अभी विस्तृत जानकारी का इंतजार है।

Tags

Next Story