जबलपुर के एआरटीओ संतोष पाल के ठिकानों पर ईओडब्ल्यू का छापा, 16 लाख नगद, सोने के जेवर मिले, 650 फीसदी अधिक संपत्ति का खुलासा

भोपाल। ईओडब्ल्यू (आर्थिक अपरोध अन्वेषण ब्यूरो) की टीम ने बुधवार की रात जबलपुर के एआरटीओ संतोष पाल के ठिकानों पर छापा मारकर आय से 650 फीसदी अधिक संपत्ति का खुलासा किया है। संतोष की पत्नी क्षेत्रीय परिवाहन कार्यालय में ही क्लर्क है। छापे के दौरान टीम को 16 लाख रुपए नगद एवं जेवर मिले हैं। उसका आलीशान बंगला 10 हजार वर्गफीट में बना है, जिसे देखकर ईओडब्ल्यू की टीम हैरान रह गई। पुलिस को पता चला था कि संतोष पाल अपनी संपत्ति इधर उधर कर रहा है इसलिए रात में ही दबिश दे दी गई। उसे छापे की जानकारी मिल गई थी। आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ को प्राप्त शिकायत का सत्यापन निरीक्षक स्वर्णजीत सिंह धामी से कराया गया था।
बंगले का सारा सामान लग्जरी था
एआरटीओ संतोष पाल के शताब्दीपुरम में स्थित 10 हजार वर्ग फुट में बने आलीशान तीन मंजिला घर में सारा सामान लग्जरी था। घर में लिफ्ट से लेकर महंगी शराब रखने की लकड़ी का केस, गार्डन, स्विमिंग पूल, झूमर सहित बेहद कीमती समान से आलीशान घर बनाया गया है। ईओडब्ल्यू की 30 सदस्यों टीम को देर रात छापा मार कार्रवाई करनी पड़ी, क्योंकि पाल को छापे की भनक लग चुकी थी। इसके बाद कौन सा सामान कहां भेजा गया है। इसकी जानकारी ईओडब्ल्यू की टीम खंगालने में जुट गई है।
सर्चिंग की कार्रवाई जारी
ईओडब्ल्यू के अनुसार सर्चिंग अभी जारी है। संपत्ति के मिले दस्तावेज के आधार पर आरोपित की संपत्ति का आकलन किया जाएगा। संतोष पाल व एआरटीओ कार्यालय में लिपिक उनकी पत्नी रेखा पाल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। सत्यापन में आये साक्ष्यों के आधार पर अपनी सेवा अवधि के दौरान क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी संतोष पाल एवं उनकी पत्नि रेखा पाल, लिपिक, क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय, जबलपुर को वैध स्त्रोतों से प्राप्त आय की तुलना में उनके द्वारा किये गये व्यय एवं अर्जित संपत्ति 650 प्रतिशत होना पाया गया हैं। जिसके कारण अपराध को पंजीबद्ध कर विवेचना में ले लिया गया हैं।
छापे, जांच के दौरान मिली यह संपत्ति-
- ग्वारीघाट में पीपी कॉलोनी में 1,247 वर्गफुट का आवासीय भवन।
- शंकरशाह वार्ड में 1,150 वर्गफुट का आवासीय भवन।
- शताब्दीपुरम एमआर 4 रोड में दो आवासीय भवन कुल 10 हजार वर्गफुट में।
- कस्तूरबा गांधी वार्ड में 570 वर्गफुट का आवासीय भवन।
- गढ़ाफाटक में 771 वर्गफुट का आवासीय भवन।
- चरंगवा रोड स्थित ढीमरखेड़ा में फॉर्म हाउस 1.4 एकड़ में।
- कार आई 20 एमपी 20 सीबी 5455
- स्कॉर्पियो एमपी 20 एचए 5653
- पल्सर बाइक एमपी 20 एमएफ 2688
- बुलेट एमपी 20 एमस जेड 5455
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS