mp politics; टिकट नहीं मिलने के बाद भी नामांकन दाखिल करने पहुंची पूर्व मंत्री, कहा- BJP से ही लडूंगी, जानें पूरा मामला

mp politics; टिकट नहीं मिलने के बाद भी नामांकन दाखिल करने पहुंची पूर्व मंत्री, कहा- BJP से ही लडूंगी, जानें पूरा मामला
X
भाजपा की पूर्व मंत्री रंजना बघेल की। जिसे टिकट नहीं मिलने के बाद भी चुनाव में खड़े होने के लिए सोमवार को निर्वाचन कार्यालय से फार्म लिया और यह भी कहा कि वे भाजपा से ही फार्म भरेंगी। पूर्व मंत्री के इस बयान से सियासी घमासान तेज हो गई है।

भोपाल ; मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की उलटी गिनती शुरू हो गई है। जिसको देखते हुए कांग्रेस और बीजेपी के उम्मीदवारो ने नामांकन दाखिल करना भी शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में आज गोविंद सिंह राजपूत सहित अन्य नेताओं ने नामांकन दाखिल किया। तो वही दूसरी तरफ एक ऐसा प्रत्यासी भी है। जिसे टिकट तो नहीं दिया गया। लेकिन फिर फिर उसने नामांकन दाखिल करने के लिए पहुंची। जी हां हम बात कर रहे है भाजपा की पूर्व मंत्री रंजना बघेल की। जिसे टिकट नहीं मिलने के बाद भी चुनाव में खड़े होने के लिए सोमवार को निर्वाचन कार्यालय से फार्म लिया और यह भी कहा कि वे भाजपा से ही फार्म भरेंगी। पूर्व मंत्री के इस बयान से सियासी घमासान तेज हो गई है।

रंजना बघेल को पार्टी ने 6 बार दिया मौका

बता दें कि रंजना बघेल को पार्टी ने 6 बार मौका दिया। जिसमे से एक बार वह कुक्षी से, तीन बार मनावर से और दो बार सरदारपुर व गंधवानी से चुनाव लड़ चुकी है। लेकिन इसके बाद भी वह चुनाव लड़ना की इतनी ज्यादा इच्छुक है कि वह ये बर्दाश नहीं कर सकी की उन्हें पार्टी ने टिकट नहीं दिया। जिससे आहत होकर उन्होंने खुद ही चुनाव लड़ने का फैसला लिया। इसके साथ ही आज वो नामांकन दाखिल करने के लिए कार्यालय पहुंची।

कुर्सी का मोह नहीं छूट रहा

रंजना बघेल की इस तरह की हरकत को देखते हुए अधिकांश भाजपा नेताओं का कहना है कि रंजना को पार्टी ने 6 बार मौका दिया, अब नए और युवा नेतृत्व को यदि पार्टी सामने ला रही है, तो रंजना को पार्टी के इस निर्णय का स्वागत करना चाहिए, न कि विरोध करना चाहिए। अब देखना ये है कि उनके इस बगावती तेवर का चुनाव और बीजेपी पार्टी में कितना असर पड़ता है।

Tags

Next Story