आज भी किसानों पर केंद्रित रहे मुख्यमंत्री चौहान एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के सवाल, जानिए किसने क्या पूछा

आज भी किसानों पर केंद्रित रहे मुख्यमंत्री चौहान एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के सवाल, जानिए किसने क्या पूछा
X
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के बीच सवाल पूछने का सिलसिला लगातार जारी है। खास यही है कि कोई एक दूसरे के सवालों के जवाब नहीं दे रहा है। आज भी दोनों ने किसानों से जुड़े सवाल पूछे।

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के बीच सवाल पूछने का सिलसिला लगातार जारी है। खास यही है कि कोई एक दूसरे के सवालों के जवाब नहीं दे रहा है। आज भी दोनों ने किसानों से जुड़े सवाल पूछे।

मुख्यमंत्री का कमलनाथ से सवाल

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ से सवाल का सिलसिला जारी रखते हुए पूछा कि आपने वचन पत्र में वादा किया था कि आधुनिक कृषि संयंत्र अनुदान दिया जाएगा। सवा साल में कितना अनुदान दिया है यह तो बता दें कमलनाथ जी?

कमलनाथ का जवाबी सवाल

कमलनाथ ने पलटवार करते हुए ट्वीट कर पूछा कि शिवराज जी भारतीय जनता पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में घोषणा की थी कि "सभी किसानों को जीरो टिल सीड ड्रिल और हैपी टर्बो सीडर्स पर 90 फीसदी सब्सिडी दी जाएगी ताकि कटाई में विलंब के कारण दूसरी फसल पर असर ना पड़े।" प्रदेश के किसी एक भी किसान को 90 फीसदी सब्सिडी मिली हो तो आप जनता को बता दें। आप रोज अपना मजाक उड़वाने के लिए ऊटपटांग बातें करने लगते हैं? पद की गरिमा और गंभीरता को समझिये।

Tags

Next Story