Kawasi Lakhma ujjain: बाबा महाकाल के दरबार पहुंचे आबकारी मंत्री कवासी लखमा, पूजा अर्चना कर लिया आशीर्वाद, कही ये बात

Kawasi Lakhma ujjain: बाबा महाकाल के दरबार पहुंचे आबकारी मंत्री कवासी लखमा, पूजा अर्चना कर लिया आशीर्वाद, कही ये बात
X
सावन माह शुरू होने के बाद से महाकाल की नगरी उज्जैन में देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर से लोग महादेव के दर्शन के लिए पहुँच रहे है। जहां बीते दिनों मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महाकाल की सवारी यात्रा में शामिल हुए थे। तो वही अब छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा बाबा महाकाल के दर्शन के लिए पहुंचे।

उज्जैन : सावन माह शुरू होने के बाद से महाकाल की नगरी उज्जैन में देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर से लोग महादेव के दर्शन के लिए पहुँच रहे है। जहां बीते दिनों मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महाकाल की सवारी यात्रा में शामिल हुए थे। तो वही अब छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा बाबा महाकाल के दर्शन के लिए पहुंचे। जहां उन्होंने पूजा अर्चना कर महाकाल का आशीर्वाद लिया। साथ ही प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की मंगल कामना की।

महाकाल के दर्शन के लिए पहुंचे कवासी लखमा

इस दौरान मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कवासी लखमा ने कहा कि बहुत दिनों के बाद बाबा महाकाल का दर्शन करने मिला। प्रदेश की जनता, किसान, मजदूर और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की तरफ से मैंने बाबा को जल चढ़ाया और प्रदेश के खुशहाली के लिए कामना की। आबकारी मंत्री कवासी लखमा का अचानक मध्यप्रदेश दौरा के पिचिर वजह क्या है। इसका फ़िलहाल खुलासा नहीं हुए है।

6 साल की बच्ची से दुष्कर्म पर कही ये बात

इसके साथ ही सुकमा में हुए 6 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म के मामले में बयान देते हुए लखमा ने कहा कि जो मासूम के साथ गंदी हरकत हुई है, मैं इसकी कड़े शब्दों में निंदा करता हूं। बच्ची मेरे जिले की है, इस वजह से मैंने वहां के कलेक्टर और एसपी को निर्देश दिया है कि दोषी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना किसी भी परिवार समाज के लिए दुखदाई है, इसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है।

विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां तैयारी हुई तेज

बता दें कि कुछ ही महीने मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां तैयारी में जुटे हैं। जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव की तैयारी नजदीक आ रही है। वैसे-वैसे राजनीतिक पार्टियों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है। चुनाव को देखते हुए कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं का लगातार दल बदल का दौर जारी है। इसी कड़ी में कुछ समय पहले आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने अपने निवास में 30 से अधिक लोगों को कांग्रेस प्रवेश करवाया है। विधानसभा और लोकसभा चुनाव को लेकर छत्तीसगढ़ में और मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने कमर कस ली है।

Tags

Next Story