UMARIA NEWS: घूस लेते रंगे हाथो पकड़ाई आबकारी अधिकारी... इसलिए मांगी थी रिश्वत

UMARIA NEWS: घूस लेते रंगे हाथो पकड़ाई आबकारी अधिकारी... इसलिए मांगी थी रिश्वत
X
रीवा लोकायुक्त पुलिस ने इसकी जांच के बाद शिकायत सही होने पर आबकारी अधिकारी को ट्रेप करने के लिए प्लान बनाकर पीड़ित को रुपए देकर भेजा। पीड़ित रुपए लेकर कलेक्ट्रेट स्थित आबकारी कार्यालय में पहुंचा। जहां एक लाख 20 हजार रुपए की रिश्वत की मांग करने वाली आबकारी अधिकारी रिनी गुप्ता को छापामारकर ट्रेप कर लिया।

एडिट संजीत धुर्वे

(umaria news) उमरिया। मप्र में अधिकारियों के बिना रिश्वत लिए काम नहीं करना अब धीरे—धीरे जनता की परेशानी बनता जा रहा है, लगातार कार्रवाई के बाद भी प्रदेश के किसी भी हिस्से में अधिकारियों, बाबुओं के रिश्वत लेने की शिकायत आती रहती है। इसी तरह उमरिया जिले की आबकारी अधिकारी घूस लेते रंगे हाथो पकड़ा गई। (umaria news) लोकायुक्त पुलिस कार्रवाई कर रही है।

पीड़ित ने की थी शिकायत

जानकारी के अनुसार कलेक्ट्रेट स्थित आबकारी (umaria news) कार्यालय में एक शराब की दुकान (rewa lokayukta)खोलने के नाम पर एक लाख 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी गई थी। पीड़ित ने इसकी शिकायत लोकायुक्त में की।

रीवा लोकायुक्त ने मारा छापा

रीवा लोकायुक्त पुलिस ने इसकी जांच के बाद शिकायत (umaria news)सही होने पर आबकारी अधिकारी को ट्रेप करने के लिए प्लान बनाकर पीड़ित को रुपए देकर भेजा। पीड़ित रुपए लेकर कलेक्ट्रेट स्थित आबकारी कार्यालय में पहुंचा। जहां एक लाख 20 हजार रुपए की रिश्वत की मांग (rewa lokayukta)करने वाली आबकारी अधिकारी रिनी गुप्ता को छापामारकर ट्रेप कर लिया।

लंबे समय से ​मिल रही थी शिकायत

जानकारी के अनुसार आबकारी अधिकारी से पहले से भी कई लोग परेशान थे। लंबे समय से अधिकारी की कारगुजारियों की शिकायतें भी मिल रही थीं, इसके बाद भी नई शराब की दुकान खोलने के लिए आवेदक पीड़ित से एक लाख 20 हजार (umaria news)रुपए की मांग की थी। जिसकी शिकायत के(rewa lokayukta) बाद लोकायुक्त रीवा ने छापामार कार्रवाई की। पुलिस की कार्रवाई जारी है।

Tags

Next Story