Exit Poll: मध्यप्रदेश उपचुनाव के एग्जिट पोल में शिवराज सिंह चौहान बने जनता की पहली पसंद, ज्योतिरादित्य सिंधिया की बढ़ सकती है मुसीबतें

Exit Poll: मध्यप्रदेश उपचुनाव के एग्जिट पोल में शिवराज सिंह चौहान बने जनता की पहली पसंद, ज्योतिरादित्य सिंधिया की बढ़ सकती है मुसीबतें
X
Exit Poll: मध्यप्रदेश उपचुनाव के एग्जिट पोल में चौंकाने वाले नतीजे सामने आ रहे हैं। जानकारी मिल रही है कि इसमें शिवराज सिंह चौहान जनता की पहली पसंद बनकर सामने आ रहे हैं। जबकि उन्हीं की पार्टी के ज्योतिरादित्य सिंधिया की मुसीबतें बढ़ने के भी अनुमान लगाए जा रहे हैं।

Exit Poll: मध्यप्रदेश उपचुनाव के एग्जिट पोल में चौंकाने वाले नतीजे सामने आ रहे हैं। जानकारी मिल रही है कि इसमें शिवराज सिंह चौहान जनता की पहली पसंद बनकर सामने आ रहे हैं। जबकि उन्हीं की पार्टी के ज्योतिरादित्य सिंधिया की मुसीबतें बढ़ने के भी अनुमान लगाए जा रहे हैं।

सिंधिया समर्थकों को लग सकता है धक्का

जानकारी मिल रही है कि मध्यप्रदेश उपचुनाव में शिवराज सिंह चौहान अच्छी बढ़त बना सकते हैं। जबकि एक दर्जन सीटों पर कमलनाथ का भी कब्जा हो सकता है। एग्जिट पोल के नतीजों के मुताबिक, 28 में से 16 से 18 सीटें बीजेपी को मिल सकती है। जबकि 10 से 12 सीटों पर कांग्रेस का कब्जा हो सकता है।

चौंकाने वाली बात ये सामने आ रही है कि इन नतीजों में सिंधिया समर्थकों के हालात कुछ ठीक नजर नहीं आ रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि कमलनाथ के द्वारा हासिल किए गए सीटों में सिंधिया समर्थकों को भारी झटका लग सकता है।

46 प्रतिशत लोगों के पसंद बने शिवराज सिंह चौहान

एग्जिट पोल के नतीजों के मुताबिक, शिवराज सिंह चौहान 46 प्रतिशत लोगों के पसंद बनकर सामने आ रहे हैं। जबकि कमलनाथ को मध्यप्रदेश के 43 प्रतिशत लोगों का साथ मिलता हुआ दिख रहा है। बता दें कि इस उपचुनाव के नतीजे 10 नवंबर को आने वाले हैं। ऐसे में तभी पता लगेगा कि एग्जिट पोल के नतीजे इस बार कितने सटीक साबित हो रहे हैं।

Tags

Next Story