MP News : इंदौर और मांडव में दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस में देशभर के विशेषज्ञ होंगे शामिल

इंदौर। जोशीमठ जैसी कई पर्यावरण संकटों के इस दौर में अब हमें पर्यावरण के साथ खुद के मानसिक एंव शारीरिक दुष्प्रभाव पर भी सोचने की जरूरत है। एक पर्यावरण संकट किस तरह हमारे जीवन में अहम बदलाव ला सकता है। इसी मुद्दे पर मालवांचल यूनिवर्सिटी इंडेक्स समूह संस्थान द्वारा 23 और 24 दिसंबर को नेशनल कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है।
इसमें इनविप्सीकॉन (ENVIPSYCON 2023) पर्यावरण संकट : शारीरिक तथा मानसिक स्वास्थ पर प्रभाव और समाधान विषय पर देशभर के विशेषज्ञ अपने विचार प्रस्तुत करेंगे। इंडेक्स मेडिकल कॉलेज सभागृह में डिपार्टमेंट ऑफ साइकेट्री मालवांचल यूनिवर्सिटी और इंडियन साइकेट्री सोसायटी के द्वारा कॉन्फ्रेंस आयोजित की जा रही है। इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेश सिंह भदौरिया व वाइस चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में यह कॉन्फ्रेंस आयोजित की जा रही है।
कॉन्फ्रेंस आयोजक सचिव डॅा.रामगुलाम राजदान ने बताया कि इस कॉन्फ्रेंस में देशभर के विशेषज्ञ पर्यावरण संकट के कारण मानसिक एवं शारीरिक दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी देंगे। इस अवसर पर पर्यावरणविद् जनक पलटा, इंडियन साइकेट्री एसोसिएशन के प्रेसिडेंट डॉ. विनय कुमार सहित विभिन्न अतिथि शामिल होंगे। इसमें कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन मांडव में 24 दिसंबर को राउंड टेबल मीटिंग का आयोजन किया गया। इसमें भविष्य में पर्यावरण संकट की चुनौतियों के साथ आम लोगों पर इसके दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS