कारनामा: आॅडियो हुआ वायरल, बिना काम हुए भुगतान करने का लगाया आरोप

कारनामा: आॅडियो हुआ वायरल, बिना काम हुए भुगतान करने का लगाया आरोप
X
निगम प्रशासन में हड़कंप, निगम कमिश्नर वीएस चौधरी ने मंगाई रिपोर्ट

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विजिट को शहर में निगम प्रशासन द्वारा किए गए सौंदर्यीकरण के कार्यों को बिना पूरा किए ही इंजीनियर ने ठेकदार को भुगतान करने का फाइल बना दी। मामला खुलने के बाद निगम प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। दरअसल गुरुवार को निगम के अधिकारियों का आॅडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक बार फिर से निगम की पोल खुल गई है। दरअसल 15 नवंबर को पीएम मोदी की राजधानी में विजिट के दौरान निगम ने होशंगाबाद रोड का सौंदर्यीकरण कराया था। इस दौरान बीआरटीएस की मिक्स लाइन को भी 55 लाख रुपए का रशि से सुधारा जाना था। लेकिन एक ही तरफ की सड़क अब तक बनाई गई है। लेकिन जोन-13 के सिविल इंजीनियर ने ठेकेदार को भुगतान करने की फाइल तैयार कर दी। आॅडियो सामने आने के बाद निगम कमिश्नर वीएस चौधरी ने रिपोर्ट मंगाई।

रिपोर्ट में कही काम न होने की बात: निगम कमिश्नर वीएस चौधरी को सौंपी रिपोर्ट में सिविल इंजीनियर सराठे ने बताया कि, फाइल में दो सड़कों के भुगतान की बात कही गई है। जिस लैन का काम नहीं हुआ, उसका भुगतान करने की कोई बात नहीं है। हांलाकि सराठे ने तीसरी लेन का काम न होने की बात जरुर की है।

सराठे ने डीके सिंह पर लगाए आरोप: उपयंत्री सराठे का कहना है कि, किसी प्रकार का भुगतान नहीं किया गया। इसकी रिपोर्ट भी कमिश्नर को सौंपी है। सराठे ने कहा कि, डीके सिंह से उनकी बातचीत हुई थी, वे मेरे सीनियर भी नहीं है। कई बार देर रात मोबाइल पर कॉल लगा देते हैं। इसकी कमिश्नर सर से शिकायत कीजाएगी।

मामले की जांच रिपोर्ट मंगाई गई है। इस मामले में अभी कोई भुगतान नहीं हुआ है। वीएस चौधरी, कमिश्नर, ननि

Tags

Next Story