मध्यप्रदेश में कोरोना की बिस्फोटक स्थिति जारी, 24 घंटे में मिले 1577 संक्रमित, इंदौर में आंकड़ा 6 सौ पार, भोपाल में 347 मामले

मध्यप्रदेश में कोरोना की बिस्फोटक स्थिति जारी, 24 घंटे में मिले 1577 संक्रमित, इंदौर में आंकड़ा 6 सौ पार, भोपाल में 347 मामले
X
समूचे देश के साथ मध्यप्रदेश में भी कोराना की बिस्फोटक स्थिति जारी है। हर रोज कोरोना संक्रमितों की संख्या में बेतहासा वृिद्ध हो रही है। यही हाल रहा तो इसी हफ्ते प्रदेश पूरी तरह से तीसरी लहर की चपेट में होगा। बीते 24 घंटे में प्रदेश में 1577 संक्रमित मिले हैं। इनमें इंदौर में सर्वाधिक 618 और भोपाल में 347 मामले शामिल हैं।

भोपाल। समूचे देश के साथ मध्यप्रदेश में भी कोराना की बिस्फोटक स्थिति जारी है। हर रोज कोरोना संक्रमितों की संख्या में बेतहासा वृिद्ध हो रही है। यही हाल रहा तो इसी हफ्ते प्रदेश पूरी तरह से तीसरी लहर की चपेट में होगा। बीते 24 घंटे में प्रदेश में 1577 संक्रमित मिले हैं। इनमें इंदौर में सर्वाधिक 618 और भोपाल में 347 मामले शामिल हैं। प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 5044 पहुंच गई है। हालात देखते हुए प्रदेश सरकार एस्मा लगा चुकी है। गाइडलाइन का पालन करने में सखती की जा रही है। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा कल ही निर्देश दे चुके हैं कि मास्क न लगाने वालों को पेट्रोल पंपों से पेट्रेाल और डीजल नहीं मिलेगा।

ग्वालियर में भी सौ से पार मामले

प्रदेश के ग्वालियर में भी आंकड़ा सौ को पार कर गया। ग्वालियर में 111 नए मरीज मिले। दतिया जिले में 16, शिवपुरी 10, मुरैना में 17 और श्योपुर में 4 नए मरीज मिले हैं। रतलाम में 24 पॉजिटिव मिले। जबलपुर में 96 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। छिंदवाड़ा में 15 और रीवा में 8 नए केस मिले हैं।

हाईकोर्ट ने संज्ञान लेकर मांगी रिपोर्ट

मध्य प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण पर जबलपुर हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया है। कोर्ट ने सरकार से पूछा है कि तीसरी लहर से निपटने की क्या तैयारी है? चीफ जस्टिस रवि मलिमठ और पीके कौरव की डबल बेंच ने राज्य सरकार से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। अगली सुनवाई दो सप्ताह बाद होगी।

Tags

Next Story