खुलासा : प्यारे मियां को मदद पहुंचा रहे थे पुलिस अफसर, DGP को मिली जांच रिपोर्ट

खुलासा : प्यारे मियां को मदद पहुंचा रहे थे पुलिस अफसर, DGP को मिली जांच रिपोर्ट
X
शेल्टर होम में लड़कियों के साथ अच्छा व्यवहार नहीं हो रहा था। शेल्टर होम से 15 जनवरी के सीसीटीवी फुटेज के गायब होने की बात भी उल्लेखित है। पढ़िए पूरी खबर-

इंदौर। प्यारे मियां मामले में लड़की की मौत पर राष्ट्रीय बाल आयोग की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि पुलिस के अधिकारी प्यारे मियां को मदद पहुंचाते थे।शेल्टर होम में लड़कियों के साथ अच्छा व्यवहार ना होने की बात भी रिपोर्ट में उल्लेखित है।

जानकारी मिली है कि प्यारे मियां केस में लड़की की मौत मामले में राष्ट्रीय बाल आयोग ने अपनी जांच रिपोर्ट DGP को सौंपी है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि सीएसपी उमेश तिवारी कि इस पूरे मामले में संदिग्ध भूमिका है। रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि पुलिस के अफसर प्यारे मियां को मदद पहुंचा रहे थे। शेल्टर होम में लड़कियों के साथ अच्छा व्यवहार नहीं हो रहा था। शेल्टर होम से 15 जनवरी के सीसीटीवी फुटेज के गायब होने की बात भी उल्लेखित है।

Tags

Next Story