Eye Flu : अस्पताल में पहुंचने वाले हर दूसरे मरीज की आंखों में सूजन, लालपन, खुजली के साथ आ रहा पानी

Eye Flu : अस्पताल में पहुंचने वाले हर दूसरे मरीज की आंखों में सूजन, लालपन, खुजली के साथ आ रहा पानी
X
उमस भरी गर्मी से हर व्यक्ति बेहाल है, जिसके कारण हर घर में मरीज है। कोई बुखार तो कोई उल्टी, दस्त, पीलिया, सर्दी, जुकाम या खांसी से पीड़ित है। लेकिन इस वक्त तेजी से आई-फ्लू फैल रहा है, जिसके कारण आंखों में सूजन, लालपन, खुजली पानी आने की शिकायत हो रही है।

भोपाल। उमस भरी गर्मी से हर व्यक्ति बेहाल है, जिसके कारण हर घर में मरीज है। कोई बुखार तो कोई उल्टी, दस्त, पीलिया, सर्दी, जुकाम या खांसी से पीड़ित है। लेकिन इस वक्त तेजी से आई-फ्लू फैल रहा है, जिसके कारण आंखों में सूजन, लालपन, खुजली पानी आने की शिकायत हो रही है। हमीदिया व जेपी अस्पताल की ओपीडी में इस बीमारी के पिछले एक सप्ताह में करीब 30 फीसदी मरीज बढ़े हैं। इसके अलावा अन्य मौसमी बीमारियां जैसे सांस लेने में परेशानी, सर्दी, खांसी, उल्टी दस्त की शिकायत के चलते मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं। जेपी अस्पताल की नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. निशा मिश्रा का कहना है कि ओपीडी में आई फ्लू के 30 फीसदी मरीज बढ़े हैं। मौसम के चलते वायरल इन्फेक्शन से आंखों में सूजन, लालपन, खुजली की शिकायत हो रही है।

आई-फ्लू का संक्रमण, दो हफ्ते तक दिख रहा धुंधला

आई-फ्लू जिसे कंजंक्टिवाइटिस भी कहा जाता है। इससे पीड़ित व्यक्ति को आंखों में जलन, दर्द व लालपन जैसी समस्या झेलनी पड़ती है। ओपीडी में आने वाले कुछ मरीज दो हफ्ते तक धुंधला दिखने की शिकायत लेकर आ रहे हैं। हमीदिया अस्पताल के नेत्र विशेषज्ञ डॉ. एसएस कुबरे के अनुसार आइफ्लू का असर पुतली पर पड़ता है, जिससे कुछ समय के लिए आंखों की रोशनी पर भी असर पड़ता है। इन मरीजों में चार से पांच दिन बाद कॉर्निया में छोटे-छोटे सफेद निशान पड़ते हैं। जो ठीक होने में लंबा समय लेते हैं। जिससे व्यक्ति को धुंधला दिखने की समस्या रहती है।

ओपीडी में 90 फीसदी मरीज आई-फ्लू के

रोजाना अस्पताल की ओपीडी में 80 से 90 मरीज आई-फ्लू के आ रहे हैं। पहले वे अकेले आते हैं, बाद में पूरे परिवार के साथ आते हैं। इसमें एलर्जिक कंजक्टिवाइटिस और बैक्टीरियल कंजक्टिवाइटिस दोनों के मरीज शामिल हैं। संक्रमित व्यक्ति काला चश्मा या फिर जीरो पावर का चश्मा पहनकर रखें।

यह बरते सावधानी

आंखों में खुजली होने पर गंदे हाथ या गंदा कपड़ा लगाने से आंखंे बीमार हो जाती है। सावधानी रखें।

किसी को आंख संबंधी परेशानी है तो उसके संपर्क में न आएं।

घर में मरीज अपने बिस्तर अलग रखे, बच्चों को गोदी में न लें।

Tags

Next Story