Navratri : मेले में श्रद्धालुओं को सुविधा, मैहर में मिलेगा 14 जोड़ी ट्रेनों को हाल्ट

भोपाल।नवरात्रि पर्व के अवसर पर मैहर में आयोजित होने वाले मां शारदा नवरात्रि मेला के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए भोपाल मंडल से गुजरने वली 14 जोड़ी ट्रेनों का मैहर स्टेशन पर 15 से 28 अक्टूबर तक 5 मिनट का हाल्ट प्रदान किया गया है।11055-11056 लोकमान्य तिलक टर्मिनस- गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, 11059-11060 लोकमान्य तिलक टर्मिनस- छपरा -लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, 12669-12670 चेन्नई-छपरा-चेन्नई एक्सप्रेस, 19051-19052 वलसाड-मुज फरपुर-वलसाड एक्सप्रेस, 11045-11046 कोल्हापुर-धनबाद-कोल्हापुर एक्सप्रेस, 15268-15267 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, 11037-11038 पुणे-गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस, 17610 -17609 पूर्णा-पटना-पूर्णा एक्सप्रेस, 22103-23104 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-अयोध्या कैंट-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, 18610-18609 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रांची-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, 22971-23972 बांद्रा टर्मिनस-पटना-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस, 22131-22132 पुणे-बनारस-पुणे एक्सप्रेस, 15647-15648 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गुवाहाटी-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, 19045-19046 सूरत-छपरा-सूरत एक्सप्रेस ट्रेन मैहर स्टेशन पर 5 मिनट का हाल्ट लेकर गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेंगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS