फेथ बिल्डर्स IT रेड : राघवेंद्र तोमर के बयान पर कटारे का पलटवार- 'बिल्डर के मुंह पर भदौरिया के बोल'

भोपाल। मध्यप्रदेश में आयकर विभाग के छापों पर सियासत गर्म हो गई है। वहीं अब राघवेन्द्र सिंह तोमर और हेमंत कटारे के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है। इसी कड़ी में कांग्रेसी नेता हेमंत कटारे ने बिल्डर राघवेंद्र सिंह तोमर के बयान पर पलटवार किया है। हमेंत कटारे ने कहा है कि- 'मेरे ऊपर जो आरोप लगा है वो किसी बिल्डर के मुंह से निकले हैं, लेकिन यह पूरी स्क्रिप्ट अरविंद भदौरिया ने लिखी है।'
इसके अलावा उन्होंने कहा कि- 'भदौरिया की सच्चाई सामने आ चुकी है, उनके और भी बातें जल्द सामने आएगी।' इसके बाद उन्होंने मंत्री अरविंद भदौरिया को ललकारते हुए कहा कि- 'आपकी सरकार है करिए जो कर सकते हैं।'
उन्होंने आगे कहा कि- 'अरविंद भदौरिया के घर पर भी इनकम टेक्स की रेड पड़ना चाहिए, मैंने जो भी बातें कही हैं वह सभी तथ्यात्मक हैं। अरविंद भदौरिया अपने आप को संघ का गरीब कार्यकर्ता बताते हैं तो लाखों की गाड़ियां कैसे मेंटेन कर रहे हैं।'
दरअसल मामला तब गरमाया जब राघवेंद्र सिंह तोमर फेसबुक लाइव के जरिए सामने आए और राजनैतिक रिश्तों पर उठ रहे सवालों का जवाब देते हुए कहा है कि- छापों के बीच सोशल मीडिया में हेमंत कटारे समेत कुछ लोग यह रिश्ता क्या कहलाता है चला रहे थे, वह उनसे कहना चाहते हैं कि हमें रिश्ते निभाना आता है। जिनके साथ हमारे संबंध हैं, उसे स्वीकार करने में मुझे कोई परेशानी नहीं है। लेकिन जिन लोगों के रिश्ते पैन ड्राइव और सीडी में मिले थे, वे कैसे इस तरह का आरोप लगा सकते हैं। बेहतर होता कि हेमंत कटारे मर्यादा में रहें।
बता दें प्रॉपर्टी कारोबारी राघवेंद्र सिंह तोमर और पीयूष गुप्ता के यहां चल रही आयकर विभाग की छापेमारी के दौरान कई बड़े खुलासे हो रहे हैं। विभाग ने अहम खुलासा करते हुए कहा है कि मध्य प्रदेश सरकार के कई रिटायर्ड अफसरों ने इन दोनों के जरिए बड़े पैमाने पर बेनामी प्रॉपर्टी खरीदी है। आयकर विभाग ने 20 में से 10 ठिकानों पर कार्रवाई पूरी कर ली है। फेथ बिल्डर और उनसे जुड़े 20 ठिकानों पर दो दिन तक आयकर विभाग ने छापे की कार्रवाई की। इसमें 250 एकड़ से ज्यादा की बेनामी जमीन और फर्जीवाड़ा सामने आ रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS