MP education news : प्रोफेसर के पद पर झूठे दिव्यांग, उच्च शिक्षा विभाग ने दिए जांच के आदेश

MP education news : प्रोफेसर के पद पर झूठे दिव्यांग, उच्च शिक्षा विभाग ने दिए जांच के आदेश
X
उच्च शिक्षा विभाग में भी दिव्यांगता को लेकर शिकायतें मिली। इसके चलते विभाग ने दिव्यांगता को लेकर मिली शिकायतों के बाद जांच के आदेश दिए हैं।

ग्वालियर। हाल ही में फर्जी दिव्यांग सर्टिफिकेट के जरिए शिक्षक बनने का मामला सामने आया था। इसके बाद उच्च शिक्षा विभाग में भी दिव्यांगता को लेकर शिकायतें मिली। इसके चलते विभाग ने दिव्यांगता को लेकर मिली शिकायतों के बाद जांच के आदेश दिए हैं। जानकारी मिली है कि उच्च शिक्षा विभाग अब दिव्यांग कोटे से बने असिस्टेंट प्रोफेसरों की भी जांच कराएगा।

बताया जा रहा है कि फर्जी दिव्यांग सर्टिफिकेट के माध्यम से कई लोग प्रोफेसर बने हैं। जिनके खिलाफ उच्च शिक्षा विभाग ने जांच के आदेश दिए हैं। दरअसल उच्च शिक्षा विभाग को दिव्यांगता को लेकर शिकायतें मिली थी। जिनपर कार्रवाई करने के लिए आदेश जारी किए गए हैं। इससे पहले स्कूलों के फर्जी सर्टिफिकेट से शिक्षक बनने का मामला सामने आया था। जिसके चलते ग्वालियर में 68 शिक्षकों पर फर्जी सर्टिफिकेट से नौकरी पाने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई थी। अब उच्च शिक्षा विभाग ने कालेजों में दिव्यांग कोटे से हुई असिस्टेंट प्रोफेसरों की जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। साथ ही जानकारी मिली है कि MP में असिस्टेंट प्रोफेसर बने 150 लोगों के सर्टिफिकेट की भी जांच की जानी है।

Tags

Next Story