बागेश्वरधाम से गायब भाई की तलाश में जुटा परिवार, परिजनों ने कहा - बाबा पर भरोसा नहीं

बागेश्वरधाम से गायब भाई की तलाश में जुटा परिवार, परिजनों ने कहा - बाबा पर भरोसा नहीं
X
लापता युवक के भाई ने मीडिया से बात करते बाबा पर गंभीर आरोप लगाए है। गुमशुदा शिक्षक के भाई लक्ष्मण कुमार ने कहा कि उसे बाबा और उनके दिव्य दरबार पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं रहा। मेरा भाई यहां अपनी परेशानियों से निजात लेने आस्था के साथ आया था।

भोपाल : बागेश्वरधाम सरकार के पास अधिकतर लोग अपने समस्या का समाधान पाने के लिए आते है। कहा जाता है कि बाबा के पास ऐसी दिव्या शक्तियां है। जिसके चलते बागेश्वरधाम सरकार उर्फ़ पंडित धीरेंद्र शास्त्री लोगो की समस्या का समाधान करते है। जिसकी वजह से अधिकतर बागेश्वरधाम सरकार के दरबार में भक्तों की बीड़ लगी रहती है। ऐसा ही एक व्यक्ति अपनी समस्यों का समाधान पाने के लिए बिहार से छतरपुर स्थित बागेश्वरधाम पंहुचा था। जिसके बाद से युवक लापता है।

तीन महीने से लापता भाई की तलाश कर रहे परिजन

यह पहली बार नहीं है। जब कोई व्यक्ति बागेश्वरधाम से गायब हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार लापता युवक का नाम लालन कुमार है। जो कि ग्राम बघौनी जिला दरभंगा बिहार का रहने वाला है। मिली जानकारी के अनुसार ललित फरवरी में बागेश्वरधाम पंहुचा था। जिसके बाद से वह लापता है। जिसकी तलाश परिजन पिछले तीन महीने से कर रहे है। इतना ही नहीं परिजन स्टेशन-स्टेशन लापता शिक्षक की फोटो लेकर तलाश कर रहे हैं। शिक्षक के लापता होने के बाद से घर वालो का बुरा हाल है।

बाबा और दरबार पर भरोसा नहीं, सब बेकार

इतना ही नहीं जब परिजनों को सफलता नहीं मिली तो उन्होंने लापता शिक्षक का पता बताने वालो को एक लाख रूपए देने का एलान किया है। इतना ही नहीं लापता युवक के भाई ने मीडिया से बात करते बाबा पर गंभीर आरोप लगाए है। गुमशुदा शिक्षक के भाई लक्ष्मण कुमार ने कहा कि उसे बाबा और उनके दिव्य दरबार पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं रहा। मेरा भाई यहां अपनी परेशानियों से निजात लेने आस्था के साथ आया था।पर उल्टा हुआ, अब भाई यहां से गायब हो गया और पूरा परिवार परेशान है। युवक ने कहा कि अब उसे बाबा और उनके दरबार पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं है। यह सब दिखावा और आडंबर है। अगर बाबा और उनमें जरा भी सत्यता है तो सिर्फ मेरे भाई का पता लगवा दें जो उनके दरबार से गायब हुआ है।

1 लाख का इनाम देने का किया एलान

इसके साथ ही गुमशुदा शिक्षक के भाई लक्ष्मण कुमार ने बताया कि मैं एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हूं। 12 लाख का पैकेज है। एक लाख का महीने कमाता हूं। मगर अब नौकरी छोड़कर पिछले तीन महीने से अपने भाई की तलाश में एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन तक भटक रहा हूं। यहां तक कि मैंने एक पुलिस के पास भी रिपोर्ट दर्ज कराई हुई है। वहां से भी कोई सुराग नहीं लग पा रहा है। इसलिए हमने 1 लाख का इनाम देने का एलान किया है ताकि जल्द से जल्द मेरा भाई मिल जाए।

Tags

Next Story