चोरी के आरोपी की मौत पर परिजनों ने किया बवाल, पुलिस पर संगीन आरोप

चोरी के आरोपी की मौत पर परिजनों ने किया बवाल, पुलिस पर संगीन आरोप
X
परिजनों और समुदाय के लोगों ने अस्पताल में हंगामा खड़ा कर दिया। इसके साथ ही पुलिस के साथ हाथापाई भी की, जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस के तमाम अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और भारी बल पुलिस को तैनात करना पड़ा। पढ़िए पूरी खबर-

गुना। मध्यप्रदेश के गुना में चोरी के आरोपी की मौत पर हंगामा हो गया। बताया जा रहा है कि जिसकी मौत हुई है वह पहले 40 हजार रुपये का इनामी रह चुका है। आरोपी को पूछताछ के लिए थाने लाया गया था, लेकिन तबियत खराब होने के कारण उसे घर भेज दिया गया। घर जाने के बाद उसकी तबियत बिगड़ने लगी। उसके परिजन जब उसे अस्पताल ले गये तो डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद आरोपी के परिजनों ने थाने का घेराव कर दिया। इस दौरान आरोपी के परिजनों ने पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई भी की है। वहीं मृतक के परिजनों ने पुलिस पर संगीन आरोप लगाये हैं।

मामला कैंट थाना क्षेत्र का है, जहां 40 हजार रुपये के ईनामी रह चुके आरोपी शेरू पारदी को पूछताछ के लिए थाने लाया गया था। जिले में अपराधों की रोकथाम तथा अपराधियों की धरपकड़ के लिए गुना पुलिस अधीक्षक द्वारा अधीनस्थों को दिये गये निर्देशों का पालन करते हुए विगत रात कई संदिग्ध अपराधियों के घरों पर धड़ पकड़ की गई, जिसमें चोरी हत्या लूट एवं जिला बदर अपराधी शामिल थे। पुलिस द्वारा की गई इस धड़-पकड़ के दौरान आरोपी शेरू पारदी को भी हिरासत में लिया गया। अन्य संदिग्धों को भी पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया था। बताया जा रहा है कि मृतक शेरु पारदी पहले से ही बीमार चल रहा था। इसलिए शेरू पारदी के परिजन उसे घर ले गए।

घर में शेरू की तबियत बिगड़ी तो उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। शेरू की मौत होने पर पारदी समुदाय के लोगों ने थाने का घेराव कर दिया और पुलिस के साथ हाथापाई कर हंगामा खड़ा कर दिया। परिजनों और पुलिस के बीच जमकर विवाद हुआ। परिजनों ने किया कैंट थाने का घेराव कर दिया। परिजनों का आरोप है कि गिरफ्तारी के वक्त आरोपी शेरू पारदी बीमार था।

पुलिस के मुताबिक बीमार होने के बावजूद शेरू पारदी ने घर जाकर शराब का सेवन किया, जिसके चलते उसकी मृत्यु घर पर ही हो गई। उसके बाद उसके परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके मौत की खबर जैसे ही लगी तो उसके परिजनों और समुदाय के लोगों ने अस्पताल में हंगामा खड़ा कर दिया। इसके साथ ही पुलिस के साथ हाथापाई भी की, जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस के तमाम अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और भारी बल पुलिस को तैनात करना पड़ा, जिसके बाद मृतक का पोस्टमार्टम होने तक पुलिस द्वारा ने स्थिति पर काबू पाया।


Tags

Next Story