DATIA NEWS: खाद के लिए आपस में भिड़े किसान, 3 दिन से लगाया था लाइन, फिर भी नहीं मिली खाद

DATIA NEWS: दतिया। मध्यप्रदेश के दतिया जिले में खाद की किल्लत हो गई है। खाद की किल्लत के चलते अन्नदाताओं को एकबार फिर सड़क पर उतरना पड़ा। खाद नहीं मिलने से गुस्साए किसानों ने मंडी गेट के सामने सड़क पर जाम लगा दिया। नागरिक आपूर्ति विभाग कर्मचारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर गंभीर आरोप भी लगाए।
किसानों ने बताया कि खाद लेने के लिए सुबह से ही लाइन की कतार में लगे हुए हैं। खाद वितरण करने वाले कर्मचारियों ने किसानों को खाद देने से इनकार कर दिया। गुस्साए किसानों ने सड़क पर जाम लगा दिया। जाम की सूचना पर अधिकारी मौके पर पहुंचे किसानों को समझाइश दी। किसानों ने बताया तीन-चार दिन से लाइन में लगे हुए हैं लेकिन डीएपी खाद नहीं मिल रही है। जाम की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी और तहसीलदार बृजमोहन आर्य ने किसानों को समझाया तब मुश्किल से जाम खुला। इस दौरान वहां पर वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS