Farmers trouble : परेशान किसान... इंद्रदेव को मनाने किया बाग रसोई का आयोजन

रिपोर्ट राकेश कानुनगो
उज्जैन। जिले में बारिश नहीं होने से किसान परेशान हैं। बारिश की खेंच ने किसानों की चिंता को बढ़ा दिया है। इंद्रदेव को मनाने के लिए ग्रामीण परंपरागत तरीके अपना रहे हैं। इसी कड़ी में सोमवार को कई दिनों से रूठे इंद्र देवता को मनाने के लिए उज्जैन जिले के ग्राम पासलोद में बाग रसोई का आयोजन ग्रामीणों द्वारा किया गया। साथ ही गांव के पटेल को गधे पर बिठाकर पूरे गांव में जुलूस निकाला गया और श्मशान घाट के उल्टे 5 चक्कर लगवाए गए।
इसमें बड़ी संख्या में ग्रामवासियों ने हिस्सा भी लिया। सरपंच प्रतिनिधि जीवन मालवीय ने बताया कि बाग रसाई आयोजन के एक दिन पहले सरपंच द्वारा गांव में डोंडी पिटवाई जाती है कि खेत पर भोजन बनाकर खाना है। इसके तहत घरों से दूर जाकर जंगलों तथा खेतों में सामूहिक रूप से ग्रामीणों ने दाल-बाटी सहित अन्य पकवान बनाकर खुले आसमान के तले भोजन ग्रहण करते हुए इंद्रदेव से अच्छी वर्षा की कामना की। ग्रामीण जनों ने इंद्र देवता को मनाने के लिए भजन कीर्तन भी किए। मान्यता है कि इस तरह बाग रोटी के आयोजन से इंद्रदेव प्रसन्न होकर अच्छी वर्षा करते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS