#FarmersProtest : MP के किसान राशन के साथ ट्रैक्टर में दिल्ली रवाना, प्रशासन से कहा- अब वहीं बात होगी

ग्वालियर। दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन में सम्मिलित होने के लिये ग्वालियर संभाग के किसान राशन-पानी के बंदोबस्त के साथ ट्रैक्टर से रवाना हो चुके हैं। जिला प्रशासन की तमाम समझाइश और मान-मनौव्वल का किसानों पर कोई असर नहीं पड़ा। किसानों ने साफ कह दिया कि अब जो भी बात होगी दिल्ली में होगी। हम जान दे देंगे, लेकिन कृषि कानून के विरोध से पीछे नहीं हटेंगे।
आपको याद होगा कि पिछले दिनों किसानों की बैठक घरसोंदी के गुरुद्वारे में संपन्न हुई थी। बैठक में निर्णय लिया गया था कि ग्वालियर जिले के चीनौर, डबरा, भितरवार सहित संभाग से बड़ी संख्या में किसान 2 दिसंबर को अपने निजी साधनों, ट्रैक्टर ट्रॉली आदि से 6 महीने का राशन-पानी बांधकर आंदोलन को व्यापक रूप देने रवाना होंगे। आज 2 दिसंबर है और किसान रवाना हो चुके हैं।
आपको बता दें कि ग्राम पंचायत घरसोंदी के गुरुद्वारे पर डबरा, भितरवार एवं चीनौर समेत पूरे ग्वालियर संभाग के किसानों की बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें ऐसा निर्णय लिया गया था।
किसानों का कहना है कि जब तक कृषि बिल वापिस नहीं लिया जाता, तब तक वे पीछे नहीं हटेंगे चाहे जान ही क्यों ना चली जाए। 2 दिसंबर को सुबह घरसौदी गुरुद्वारे पर ट्रैक्टर ट्रॉली से इकट्ठा होकर डबरा होते हुए किसान दिल्ली के लिए हो चुके हैं।
गौरतलब है कि दिल्ली में किसान आंदोलन जारी है। केंद्र सरकार के साथ किसानों की कई दौर की बातचीत की भी खबर है। हालांकि अभी तक कृषि कानून को लेकर असहमतियां बरकरार है। इसी बीच मध्यप्रदेश के ग्वालियर संभाग से किसानों की रवानगी की दिल्ली रवानगी की खबर आई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS