nagda news: दुखद खबर ! धनतेरस पर सड़क हादसे का शिकार हुए पिता पुत्र की मौत, परिवार में पसरा मातम

नागदा : मध्य प्रदेश के नागदा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां धनतेरस के शुभ अवसर पर बच्चे को पटाखा दिलाने के लिए गांव से नागदा पहुंचे एक पिता पुत्र की सड़क हादसे में मौत हो गई। घटना की सूचना मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। साथ ही मामला दर्ज कर आरोपियों की लाश शुरू की। बता दें कि ये भीषण सड़क हादसा हाईवें नंबर 17 पर हुआ। जहां एक तेज रफ्तार स्कॉरपियो वाहन बाइक सवार पिता पुत्र को रौंदता हुआ निकल गया।इस भीषण सड़क हादसे की वजह से हाईवे पर लंबा जाम लग गया। जिसे पुलिस की कड़ी मशकत के बाद खोला गया।
स्कॉरपियो वाहन की टक्कर से हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर लगभग तीन बजे स्कॉरपियो वाहन नंबर एमपी-10-सीए-3302 के चालक ने बाईक सवार भरत पिता अमरसिंह गुर्जर उम्र 48 वर्ष निवासी निनावटखेड़ा, रितेश पिता भरत उम्र 8 वर्ष निवासी निनावटखेड़ा को टक्कर मार दी। स्कॉरपियो का चालक लगभग 100 मीटर तक बाईक सवार पिता पुत्र को घसीटता हुआ ले गया, गनीमत रही की नाले की रैलिंग होने के कारण दोनों पिता पुत्र नाले में नहीं गिरे, पुत्र रितेश की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई, जबकि पिता भरत ने सरकारी अस्पताल में उपचार के दौरान दमतोड़ दिया।
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने फरार आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया। साथ ही स्कॉरपियो वहाँ को जब्त कर आरोपी की तलाश शुरू की। हालांकि अभी तक आरोपी की गिरफ़्तारी नहीं हो पाई है। इसके साथ ही पुलिस ने यह भी बताया कि स्कॉरपियो वाहन बेडावन्या के सरपंच की है। फ़िलहाल इस बात की पुष्टि महि हो पाई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS