Khargon news: बड़ी खबर ! तीन बच्चों के साथ पिता नदी में कूदा, दो मासूमों की डूबने से मौत, जानें मामला

खरगौन: मध्य प्रदेश के खरगौन से एक दिलदहलने वाली खबर सामने आ रही है। जहां एक पिता ने अपने तीन मासूम बच्चों के साथ नदी में लगाई छलांग लगा दी। जिसकी वजह से दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई। तो वही पिता और बेटी को मछवारों द्वारा बचा लिया गया। जिनका अस्पताल में इलाज जारी है। घटना की सूचना पर पुलिस के साथ SDOP पहुंचे और मामले को संज्ञा में लेकर जांच शुरू की।
खरगोन कोतवाली थाना क्षेत्र की घटना
मिली जानकारी अनुसार संजय नगर बिलाल मस्जिद निवासी बिलाल उर्फ बिल्लू पिता वाहिद अपने तीन बच्चों 7 वर्षीय फैजल, 8 वर्षीय सुहाना और 4 वर्षीय अरहान के साथ शाम करीब 4 बजे घर से निकला था। 5 बजे के करीब परिजनों को मोबाइल पर सूचना मिली कि वह संतोषी माता के समीप कुंदा नदी में बच्चों के साथ कूद गया । हादसे में बिलाल और सुहाना को मौके पर मौजूद लोगों ने बचा लिया जबकि अरहान और फैजल की डूबने से मौत हो गई। जिनका जिला अस्पताल में पीएम कराया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। एक पिता द्वारा उठाए गए इस कदम के चलते आस पास के इलाको में हड़कप मच गया है। फ़िलहाल पुलिस पिता से पूछताछ कर रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS