रेलवे में नौकरी लगवाने का झांसा देकर पिता-पुत्र ने युवक-युवती से के ठगी

रेलवे में नौकरी लगवाने का झांसा देकर पिता-पुत्र ने युवक-युवती से के ठगी
X
जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में पिता-पुत्र ने मिलकर युवक और युवती से एक लाख अस्सी हजार रुपए की ठगी कर ली। जब नौकरी नहीं लगी तो दोनों ने अपने रुपए वापस मांगे, इस पर आरोपियों ने रुपए लौटाने से इंकार कर दिया।

जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में पिता-पुत्र ने मिलकर युवक और युवती से एक लाख अस्सी हजार रुपए की ठगी कर ली। जब नौकरी नहीं लगी तो दोनों ने अपने रुपए वापस मांगे, इस पर आरोपियों ने रुपए लौटाने से इंकार कर दिया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया। पुलिस के अनुसार आमिर खान और नीलिमा नरवरे ने पुलिस को शिकायती आवेदन दिया था। आवेदन के माध्यम से आमिर ने पुलिस को बताया कि वर्ष 2017-18 में स्नातक की पढ़ाई पूरी होने के बाद वह एक प्रायवेट फायनेंस कंपनी में नौकरी कर रहा था।

कंपनी की तरफ से उनकी ड्यूटी दस नंबर मार्केट स्थित एक दुकान पर लगाई गई। वहां मोबाइल फायनेंस का काम कर रहे थे। इसी दुकान पर जहांगीराबाद निवासी हसन उर्फ मोहसिन काम करता था, जिससे उनकी दोस्ती हो गई। कुछ समय बाद हसन ने दुकान से काम छोड़ दिया था। 2021 में आमिर और उनकी दोस्त नीलिमा की मुलाकात अचानक हसन उर्फ मोहसिन से हुई। काम को लेकर पूछने पर हसन ने बताया कि उसकी नौकरी रेलवे में लग गई है। उसने रेलवे का एक ऑफर लेटर दिखाते हुए बताया कि उसके पिता ने यह नौकरी लगवाई है। उसका यह भी कहना था कि आप दोनों को रेलवे में नौकरी करनी हो तो पिताजी से मिलवा सकता है।

झांसे में आकर पिता-पुत्र को दिए लाखों रुपए

आमिर और नीलिमा ने हसन के पिता अहसान उर्फ मजहर से मुलाकात की तो उसने दस-दस लाख रुपए में नौकरी लगवाने का झांसा दिया। नौकरी के लालच में युवक और युवती ने पिता-पुत्र के बताए एकाउंट में 1 लाख 80 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए और लाखों रुपए नकद भी दिए। रुपए लेने के बाद अहसान ने पांच पेज का अंग्रेजी में लिखा एक ज्वाइनिंग लेटर दे दिया, जिसमें आमिर और नीलिमा का नाम लिखा था। दोनों जब ज्वाइनिंग को लेकर पूछताछ की तो कहने लगे की पांच-पांच लाख रुपये और देने पड़ेंगे। शंका होने पर जब उन्होंने अपने रुपये वापस मांगने शुरू किये तो पिता-पुत्र ने रुपये लौटने से इंकार कर दिया। परेशान होकर आमिर ने मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।

Tags

Next Story