पारिवारिक कलह से तंग आकर युवक ने लगाई फांसी, तफ्तीश में जुटी पुलिस

पारिवारिक कलह से तंग आकर युवक ने लगाई फांसी, तफ्तीश में जुटी पुलिस
X
मृतक के भाई का कहना है कि मृतक कैंसर पीड़ित था और उसका कल रात को पत्नी से विवाद भी हुआ था। पढ़िए पूरी खबर-

ग्वालियर। पारिवारिक कलह से तंग आकर युवक द्वारा फांसी लगाकर ख़ुदकुशी करने का मामला सामने आया है। मृतक के भाई का कहना है कि मृतक कैंसर पीड़ित था और उसका कल रात को पत्नी से विवाद भी हुआ था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है और मामले की तफ्तीश में जुट गई है।

यह घटना पिछोर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सिहोना गांव की है, जहां कल्याण सिंह छीपा उम्र 33 वर्ष ने खेत पर बनी झोपड़ी में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के भाई सुरेंद्र ने आरोप लगाया है कि कल्याण सिंह और उनकी पत्नी के बीच कल रात विवाद हो गया था। विवाद इतना बढ़ गया कि उनकी पत्नी के मायके वाले भी आ गए और भाई की पत्नी को ले गए। उनका कहना है कि मेरा भाई वैसे ही कैंसर से पीड़ित था, जिसके कारण वह डिप्रेशन में आ गया। इसी के कारण उसने आत्महत्या की है। फिलहाल मृतक के परिजन के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है और सब को पीएम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है फिलहाल पिछोर पुलिस मामले की जांच में जुट चुकी है।

Tags

Next Story