युवक की प्रताडऩा से तंग आकर कर ली ख़ुदकुशी, मरने से पहले वीडियो बनाकर युवती बोली- 'मेरी गलती है, पापा की नहीं'

अलीराजपुर। मध्यप्रदेश के अलीराजपुर में युवक की प्रताडऩा से तंग आकर एक युवती ने आत्महत्या कर ली। युवती ने मौत से पहले एक वीडियो भी बनाया। वीडियो में युवती कहती नजर आ रही है कि- 'मेरी गलती है मेरे पापा की नहीं।' घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और लड़की का मोबाइल जब्त कर साइबर और एफएसएल एक्सपर्ट से जांच करवाई जा रही है।
एक युवती ने युवक की प्रताडऩा से तंग आकर खुदकुशी कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। वहीं युवती ने खुदकुशी के पहले अपना एक वीडियो बनाया और वीडियो में कहती नजर आ रही है कि- मेरी गलती है मेरे पापा की नहीं पापा के मोबाइल से मैंने मैसेज किया था। इसके साथ ही उसने मरने से पहले तंग करने वाले युवक के चैटिंग के स्क्रीनशॉटस को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
इसके कुछ देर बाद युवती ने रात में अपने ही घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। लड़की के पिता का कहना है कि- मेरी बच्ची के जीवन से खिलवाड़ करने वालों को सख्त सजा मिले।
इस मामले में पुलिस जांच अधिकारी संगीता जाट का कहना है कि सूचना के बाद हम पहुंचे हैं और लड़की का मोबाइल जब्त किया गया है, जिसे साइबर और एफएसएल एक्सपर्ट से एग्जामिनेशन करवाएंगे। वही पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS