Niwari NEWS; लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई ! रिश्वत लेते महिला बाल विकास अधिकारी गिरफ्तार, 1 लाख रूपए मांगी थी घूस

निवाड़ी; मध्यप्रदेश में रिश्वतखोरी को जड़ से खत्म करने के लिए लोकायुक्त की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में लोकायुक्त की टीम को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। निवाड़ी में महिला बाल विकास अधिकारी को हाल ही में 40 हज़ार की रिश्वत लेते लोकायुक्त ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया। फरयादी की शिकायत के बाद लोकायुक्त ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया।
40 हजार में लेन देन की बात हुई पक्की
बता दें कि फरयादी का नाम सोनू शर्मा जो कि निवाड़ी का रहने वाला है। जिससे महिला बाल विकास अधिकारी सुभाष सोनी ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की पदोन्नति के बदले 1 लाख रूपए की मांग की थी। जिसके बाद फरयादी और अधिकारी के बीच 40 हजार में लेन देन की बात पक्की हो गई। जिसके बाद फरयादी ने इस मामले की जानकारी लोकायुक्त को दे दी। जिसके बाद डीएसपी मंजू सिंह ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
पदोन्नति के लिए मांगी थी 1 लाख की रिश्वत
लोकायुक्त में शिकायत दर्ज करवाते हुए आरोपी ने बताया कि री पत्नी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता थी, जिसकी लंबी बीमारी के चलते सितंबर में मृत्यु हो गई थी। मेरी साली कृष्णा शर्मा आंगनवाड़ी में सहायिका के पद पर नियुक्त थी, जब मैंने महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी सुभाष सोनी से अपनी साली को आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के पद पर नियुक्त करने की बात कही तब वह एक लाख रुपये की रिश्वत मांगने लगे, जब मैंने अधिकारी सुभाष सोनी से कहा कि इतने रुपये नहीं हैं तब जाकर चालीस हज़ार में डील फाइनल की। फ़िलहाल आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS