Leopard Death On Railway track : ट्रेन की चपेट में आई मादा तेंदुआ, अविकसित शावक के साथ ट्रैक पर बिखरी मिली लाश

Leopard Death On Railway track : ट्रेन की चपेट में आई मादा तेंदुआ, अविकसित शावक के साथ ट्रैक पर बिखरी मिली लाश
X
भोपाल के समरधा रेंज में ट्रेन की चपेट में आने से गर्भवती मादा तेंदुए की मौत हो गई। वन विभाग की टीम जब मौके पर पहुंची, तो तस्वीर देखकर दंग रह गई। पास में ही अविकसित शावक का शव पड़ा मिला। वन विभाग ने पोस्ट मार्टम के बाद दोनों शवों का दाह संस्कार किया।

भोपाल। भोपाल के समरधा रेंज में ट्रेन की चपेट में आने से गर्भवती मादा तेंदुए की मौत हो गई। वन विभाग की टीम जब मौके पर पहुंची, तो तस्वीर देखकर दंग रह गई। पास में ही अविकसित शावक का शव पड़ा मिला। वन विभाग ने पोस्ट मार्टम के बाद दोनों शवों का दाह संस्कार किया।

भोपाल वन मंडल के डीएफओ आलोक पाठक ने बताया कि बुधवार देर रात समरधा सामान्य वनमंडल के अंतर्गत अमोनी के पास हदासा होने की सूचना मिली थी। सूचना के बाद तत्काल वन विभाग के अफसरों को दी गई। इसके बाद एक टीम मौके पर पहुंची। जहां पर भोपाल के समर्धा रेंज में मादा तेंदुआ की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई थी। साथ ही पास में अविकसित तेंदुआ शावक मृत अवस्था में मिला। मादा तेंदुआ की उम्र करीब 8 साल थी।

शरीर के अंगों को समेटना पड़ा

ट्रेन की चपेट में आने से मादा तेंदुआ का शव क्षत-विक्षत हो गया था। वहीं, उसके शरीर के अंग इधर-उधर बिखरे थे। इसके चलते वन विभाग के कर्मचारियों को शरीर के अंगों को समेटना पड़ा। मादा तेंदुआ और अविकसित शावक के शव को वन विहार लाया गया। जहां वन्यप्राणी चिकित्सक डॉ. अतुल गुप्ता, डॉ. देशमुख ने जांच की। पोस्टमार्टम के बाद दाह संस्कार किया गया। इस मौके पर वन संरक्षक राजेश खरे, डीएफओ आलोक पाठक, एसडीओ भदौरिया, समर्धा रेंज एसडीओ शिवपाल पिपरदे आदि मौजूद रहे।

Tags

Next Story