indore news; महिला सफाईकर्मी को तेज रफ़्तार कार ने रौंदा, मौके पर मौत, आरोपी गिरफ्तार

indore news; महिला सफाईकर्मी को तेज रफ़्तार कार ने रौंदा, मौके पर मौत, आरोपी गिरफ्तार
X
जानकारी के अनुसार यह हादसा बुधवार सुबह पौने आठ बजे अहिल्या आश्रम के समीप हुआ। हमेशा की तरह निगर निगम की महिला सफाईकर्मी सड़क पर सफाई कर रही थी। इस दौरान अचानक से एक तेज रफ़्तार कार आई और उसके टक्कर मार दी।

इंदौर ; मध्यप्रदेश में तेज रफ़्तार का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। आए दिन हो रहे सड़क हादसे ने प्रशासन की नींद उड़ा दी है। जिसको रोकने के लिए तरह तरह के कदम उठाये जा रहे है। लेकिन बावजूद इसके दुर्घटनाएं थाम नहीं रहे। इसी कड़ी में भीषण सड़क हादसे का ताजा मामला प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से सामने आया है। जहां एक तेज रफ़्तार कार ने महिला सफाईकर्मी को रौंदते हुए फरार हो गया। जिसकी वजह से महिला की घटना स्थल पर मौत हो गई। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने मार्ग कायम कर जांच शुरू की।

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार यह हादसा बुधवार सुबह पौने आठ बजे अहिल्या आश्रम के समीप हुआ। हमेशा की तरह निगर निगम की महिला सफाईकर्मी सड़क पर सफाई कर रही थी। इस दौरान अचानक से एक तेज रफ़्तार कार आई और उसके टक्कर मार दी। जिसकी वजह से महिला क़ाफीदूर घसीटते हुए फेका गई। इस एक्सीडेंट के चलते महिला को हाथ पैर सहित सिर पर काफी चोट आई, जिसकी वजह से उसने मौके पर दाम तोड़ दिया। हादसे के बाद चालक अपनी जान बचाने के किये कार छोड़कर भाग गया। इस दौरान घटना स्थल पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

Tags

Next Story